लाइव न्यूज़ :

'गृह मंत्री ने अपना इतिहास एक बिचौलिए से नेता बने व्यक्ति से सीखा': नेहरू वाले बयान पर कांग्रेस ने अमित शाह पर किया तीखा कटाक्ष

By रुस्तम राणा | Updated: July 29, 2025 14:58 IST

एक्स पर एक पोस्ट में, खेड़ा ने कहा, गृह मंत्री ने अपना इतिहास एक बिचौलिए से राजनेता बने व्यक्ति से सीखा है।

Open in App

नई दिल्ली: मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर दूसरी बहस के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि शाह “अपना इतिहास एक बिचौलिए से राजनेता बने व्यक्ति से सीखते हैं।”

एक्स पर एक पोस्ट में, खेड़ा ने कहा, "गृह मंत्री ने अपना इतिहास एक बिचौलिए से राजनेता बने व्यक्ति से सीखा है। यहाँ नेहरू जी और यूएनएससी सदस्यता के लिए भारत को तथाकथित अमेरिकी प्रस्ताव की सच्चाई है। सितंबर 1955 में, नेहरू ने लोकसभा में स्पष्ट रूप से कहा: "इस तरह का कोई प्रस्ताव, औपचारिक या अनौपचारिक, नहीं दिया गया है... सुरक्षा परिषद की संरचना संयुक्त राष्ट्र चार्टर द्वारा निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार कुछ निर्दिष्ट देशों के पास स्थायी सीटें हैं। चार्टर में संशोधन के बिना इसमें कोई परिवर्तन या परिवर्धन नहीं किया जा सकता है।"

इससे पहले दिन में, शाह ने कहा, "आज चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में है, और भारत नहीं है। मोदी जी भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का हिस्सा बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "जवाहरलाल नेहरू का रुख इसके लिए ज़िम्मेदार है... जब हमारे जवान डोकलाम में चीनी सैनिकों का सामना कर रहे थे, तब राहुल गांधी चीनी राजदूत के साथ बैठक कर रहे थे... चीन के प्रति यह प्रेम जवाहरलाल नेहरू, सोनिया गांधी, राहुल गांधी से लेकर तीन पीढ़ियों से चला आ रहा है...।"

शाह ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए कहा, "कल वे सवाल कर रहे थे कि युद्ध क्यों नहीं हुआ... आज, पीओके केवल जवाहरलाल नेहरू की वजह से मौजूद है।" भाजपा नेता ने आगे कहा, "1960 में उन्होंने सिंधु नदी का 80% पानी पाकिस्तान को दे दिया था...1971 में शिमला समझौते के दौरान वे (कांग्रेस) पीओके को भूल गए। अगर उन्होंने उस समय पीओके ले लिया होता, तो हमें अब वहाँ शिविरों पर हमले नहीं करने पड़ते।"

शाह ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नागरिकों की हत्या करने वाले मारे गए हैं। शाह ने संसद के निचले सदन को संबोधित करते हुए कहा, "एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में, भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।"

उन्होंने कहा, "निर्दोष नागरिकों को उनके परिवारों के सामने उनका धर्म पूछकर मार डाला गया। मैं इस बर्बर कृत्य की निंदा करता हूँ। मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।" सोमवार को, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास हरवान इलाके में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकवादी मारे गए।

टॅग्स :अमित शाहPawan Kheraकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की