किसानों के मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहाती रही कांग्रेस, असली कार्य भाजपा ने किया: रूपाणी

By भाषा | Updated: August 5, 2021 17:40 IST2021-08-05T17:40:34+5:302021-08-05T17:40:34+5:30

Congress shed crocodile tears on farmers' issue, BJP did real work: Rupani | किसानों के मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहाती रही कांग्रेस, असली कार्य भाजपा ने किया: रूपाणी

किसानों के मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहाती रही कांग्रेस, असली कार्य भाजपा ने किया: रूपाणी

अहमदाबाद, पांच अगस्त गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि कांग्रेस कई वर्षों से किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रही थी, जबकि किसानों के कल्याण के लिए असली काम गुजरात और केंद्र में भाजपा सरकारों ने किया।

रूपाणी ने कच्छ जिले के भुज नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि गुजरात में कांग्रेस के शासन के दौरान प्रदर्शन करने वाले किसानों पर गोलियां चलायी गयीं जिससे मौतें भी हुयीं ।

रूपाणी मुख्यमंत्री के रूप में अपने पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में नौ दिवसीय समारोह के तहत राज्य सरकार द्वारा आयोजित 'किसान सम्मान दिवस' के अवसर पर बोल रहे थे।

आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद रूपाणी 7 अगस्त 2016 को गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे और 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद पद पर बने रहे थे।

उल्लेखनीय है कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में हजारों किसान नवंबर 2020 से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। किसानों की बदहाली को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था।

रूपाणी ने कहा, ‘‘कांग्रेस हमेशा किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाती है। वास्तव में उनके शासन में किसान भारी कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे और आत्महत्या करने को मजबूर थे।’’

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘किसान आपकी हकीकत जानते थे, इसलिए हाल के पंचायत चुनावों में कांग्रेस का सफाया हो गया। फसल बीमा का समय पर भुगतान की मांग करने वाले किसानों पर आपके (कांग्रेस के) शासन में गोली चलायी गयी ।’’

उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस हमेशा कृषि ऋण माफी की बात करती है, वहीं संप्रग शासन के 10 वर्षों में केवल एक बार किसानों का 70,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया।

रूपाणी ने कहा, ‘‘दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 'किसान सम्मान निधि' योजना के तहत हर साल किसानों के बैंक खातों में 6,000 रुपये जमा कर रही है... देशभर के किसानों को सिर्फ पांच वर्ष में 8,00,000 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।’’

गुजरात की पिछली कांग्रेस सरकारों का जिक्र करते हुए रूपाणी ने कहा कि किसान कृषि ऋण पर 18 प्रतिशत ब्याज देते थे, जिसे अब राज्य में भाजपा सरकार ने शून्य कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘चूंकि निजी बीमा कंपनियां समय पर बीमा राशि का भुगतान नहीं कर रही थीं, मेरी सरकार ने फसल बीमा के विकल्प के रूप में 'किसान कल्याण योजना' शुरू की और अब तक 9,000 करोड़ रुपये वितरित किये हैं। कुछ वर्षों से कोयले की कीमतों में क्रमिक वृद्धि के बावजूद, हमने गुजरात में भाजपा के 25 साल के शासन में कृषि कनेक्शन के लिए बिजली की दरें कभी नहीं बढ़ाईं।’’

यह दावा करते हुए कि कांग्रेस के शासन के दौरान गांवों और किसानों को बिजली कनेक्शन से वंचित किया गया था, रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में 5.5 लाख कृषि कनेक्शन की सुविधा प्रदान की और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तीन फेज बिजली प्रदान की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अन्य 1,400 गांवों के लिए 'किसान सूर्योदय योजना' का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब तक 5,000 गांवों को इस योजना के तहत शामिल किया जा चुका है और राज्य सरकार की योजना 2022 के अंत तक सभी 18,000 गांवों को इसके तहत शामिल करने की है।

राज्य सरकार ने पिछले साल किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली की आपूर्ति प्रदान करने के उद्देश्य से योजना शुरू की थी।

रूपाणी ने कच्छ जिले में एक कृषि महाविद्यालय और एक पशु चिकित्सा महाविद्यालय की योजना की भी घोषणा की, जहां राज्य में सबसे अधिक मवेशी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress shed crocodile tears on farmers' issue, BJP did real work: Rupani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे