शशि थरूर के भारत बन जाएगा हिंदू पाकिस्तान के बयान पर बीजेपी का जवाब, कहा-राहुल गांधी मांगे माफी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 12, 2018 03:43 AM2018-07-12T03:43:33+5:302018-07-12T03:45:05+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने इस बीजेपी पर निशाना साधते हुए खुद को विवादों में धकेल दिया है।

congress shashi tharoor hits bjp win lok sabha election 2019 india become hindu pakistan | शशि थरूर के भारत बन जाएगा हिंदू पाकिस्तान के बयान पर बीजेपी का जवाब, कहा-राहुल गांधी मांगे माफी

शशि थरूर के भारत बन जाएगा हिंदू पाकिस्तान के बयान पर बीजेपी का जवाब, कहा-राहुल गांधी मांगे माफी

नई दिल्ली, 12 जुलाई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने इस बीजेपी पर निशाना साधते हुए खुद को विवादों में धकेल दिया है। दरअसल हाल ही में उन्होंने कहा है कि अगर साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीती, तो हिंदुस्तान का संविधान खतरे में पड़ जाएगा। भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी आने वाले लोकसभा चुनाव में फिर से जीतती है तो लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में पड़ जाएंगे। वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि थरूर के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।

बीजेपी की ओर से कहा गया है कि इसी कांग्रेस पार्टी ने अपने स्वार्थ के लिए पाकिस्तान को जन्म दिया है। पाकिस्तान आज टेररिस्तान है, जिसकी हिंदुस्तान से तुलना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बार-बार हिंदुस्तान को नीचा दिखाने का प्रयास किया है। साथ ही हमेशा हिंदुओं को गाली देने का काम किया है।



कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा कि इससे पहले राहुल गांधी ने हिंदुओं को सैफ्रॉन टेररिस्ट कहा था। अब उनके नेता शशि थरूर ने हिंदुओं को गाली दी है। लिहाजा राहुल गांधी को इस के लिए माफी मांगनी चाहिए। यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर हमला किया है।

इतना ही नहीं उन्होंने थरुर पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुओं को उठ खड़े होने और यह समझने की आज बहुत जरूरत है उनके नाम पर क्या किया जा रहा है और इसके खिलाफ बोलने की जरूरत है। गौरबतल है कि शशि ने कहा था कि आज हमको गलत को गलत और सही को सही कहने की जरुरत है। ऐसे में हम ऐसे देश में रह रहे हैं, जहां एक तरफ तो प्रधानमंत्री कहते हैं कि संविधान पवित्र ग्रंथ है और दूसरी तरफ वह एक नायक के तौर पर प्रशंसा करते हैं। फिलहाल बीजेपी की ओर से थरुर  के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। जबकि बीजेपी के हमले के बाद थरुर ने कोई सफाई अभी तक पेश नहीं की है।

Web Title: congress shashi tharoor hits bjp win lok sabha election 2019 india become hindu pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे