कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने राष्ट्रगान से 'सिंध' हटाकर नार्थ-ईस्ट जोड़ने की मांग की

By भारती द्विवेदी | Updated: March 16, 2018 16:03 IST2018-03-16T16:03:21+5:302018-03-16T16:03:21+5:30

रिपुन से पहले इसी तरह की मांग साल 2016 में शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने उठाई थी। उन्होंने भी 'सिंध' शब्द को राष्ट्रगान से हटाने की मांग की थी।

Congress Ripun Bora moves private member's resolution in Rajya Sabha, seeking amendment of the National Anthem & replacing the word Sindh with Northeast India | कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने राष्ट्रगान से 'सिंध' हटाकर नार्थ-ईस्ट जोड़ने की मांग की

कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने राष्ट्रगान से 'सिंध' हटाकर नार्थ-ईस्ट जोड़ने की मांग की

नई दिल्ली, 16 मार्च: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा राज्यसभा में प्राइवेट मेंबर रिजोलूशन पेश किया है। इस बिल के मुताबिक राष्ट्रगान से 'सिंध शब्द हटाकर नार्थ-ईस्ट जोड़ा जाए। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राज्यसभा सांसद रिपन बोरा ने कहा- 'नार्थ ईस्ट भारत का जरूरी हिस्सा है और ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये हमारे राष्ट्रगान का हिस्सा नहीं है। वहीं दूसरी तरफ 'सिंध' का जिक्र होता है जो कि अब भारत का हिस्सा नहीं है। वो पाकिस्तान में है, जो एक विरोधी देश है।'


कौन है रिपुन बोरा

रिपुन बोरा असम की तरफ से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं। फिलहाल वो असम प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष हैं। 21 मार्च 2016 में वो राज्यसभा के लिए चुने गए थे। हाल ही में पेश हुए आम बजट को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। आम बजट को असम के लिए झूठे वादों से भरा बताते हुए केंद्र से राज्य को दिए जाने वाले कोष में भारी कटौती का आरोप लगाया था।

Web Title: Congress Ripun Bora moves private member's resolution in Rajya Sabha, seeking amendment of the National Anthem & replacing the word Sindh with Northeast India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे