कांग्रेस ने महंगाई पर ‘जन जागरण अभियान’ के लिए मिस्ड कॉल नंबर जारी किया

By भाषा | Updated: November 12, 2021 18:23 IST2021-11-12T18:23:55+5:302021-11-12T18:23:55+5:30

Congress releases missed call number for 'Jan Jagran Abhiyan' on inflation | कांग्रेस ने महंगाई पर ‘जन जागरण अभियान’ के लिए मिस्ड कॉल नंबर जारी किया

कांग्रेस ने महंगाई पर ‘जन जागरण अभियान’ के लिए मिस्ड कॉल नंबर जारी किया

नयी दिल्ली, 12 नवंबर कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने के मकसद से 14 नवंबर से आरंभ हो रहे ‘जन जागरण अभियान’ के लिए शुक्रवार को मिस्ड कॉल नंबर जारी किया।

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी सरकार की महंगाई के खिलाफ जन जागरण अभियान से जनता को जोड़ने के लिए हम एक मिस्ड कॉल नम्बर 1800212000011 जारी कर रहे हैं। इस पर मिस्ड कॉल देने के बाद लोगों को एक एसएमएस मिलेगा और उसमें संलग्न डिजिटल फॉर्म को भरना होगा।’’

उन्होंने कहा कि इस मिस्ड कॉल नंबर पर मिस्ड कॉल देकर और फॉर्म भरकर लोग महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस के अभियान का समर्थन कर सकते हैं।

कांग्रेस के ‘जन जागरण अभियान’ के तहत पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता अलग-अलग इलाकों में पदयात्रा करेंगे तथा वे जनसंवाद एवं दूसरे संपर्क कार्यक्रमों के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली सतत आंदोलन संबंधी पार्टी की समिति ने महंगाई के मुद्दे पर ‘जन जागरण अभियान’ से जुड़े कार्यक्रम तय किये हैं जिसे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस कार्य समिति ने स्वीकृति प्रदान की है।

यह अभियान 14 नवंबर से 29 नवंबर के बीच चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress releases missed call number for 'Jan Jagran Abhiyan' on inflation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे