‘‘बलात्कार’’ संबंधी कर्नाटक के गृह मंत्री के आरोप पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया

By भाषा | Updated: August 26, 2021 18:25 IST2021-08-26T18:25:08+5:302021-08-26T18:25:08+5:30

Congress reacts sharply to Karnataka Home Minister's allegation of "rape" | ‘‘बलात्कार’’ संबंधी कर्नाटक के गृह मंत्री के आरोप पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया

‘‘बलात्कार’’ संबंधी कर्नाटक के गृह मंत्री के आरोप पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने सामूहिक बलात्कार के मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि पीड़िता और उसके पुरुष मित्र को सुनसान जगह नहीं जाना चाहिए था और विपक्षी कांग्रेस उन्हें निशाना बनाकर ''बलात्कार'' करने की कोशिश कर रही है। ज्ञानेंद्र ने कांग्रेस पर इस तरह की ''अमानवीय'' घटना से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।कांग्रेस ने गृह मंत्री और सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे राज्य के लोगों की रक्षा करने में ''अक्षम'' हैं। ज्ञानेंद्र ने कहा, ''(मंगलवार को) शाम 7-7:30 बजे वे (पीड़िता और पुरुष मित्र) वहां गए थे। वह सुनसान जगह है, उन्हें नहीं जाना चाहिए था, लेकिन हम किसी को जाने से नहीं रोक सकते। वह एक सुनसान जगह है और वहां आमतौर पर कोई नहीं जाता क्योंकि वहां कोई नहीं होता।'' उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ऐसी जगहों पर पुलिस गश्त की कमी के चिंता विषय है। वह मैसूर जाकर अधिकारियों के साथ खामियों को दूर करने पर चर्चा करेंगे।सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद कांग्रेस द्वारा राज्य की कानून व्यवस्था की आलोचना किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा, ''वहां (मैसुरु में) बलात्कार हुआ है, लेकिन कांग्रेस मेरा बलात्कार करने की कोशिश कर रही है, वे गृह मंत्री का बलात्कार की कोशिश कर रहे हैं।'' । वे राजनीतिक लाभ हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक अमानवीय कृत्य है। जब ऐसी घटनाएं होती हैं, तो इसे मानवीय दृष्टिकोण से देखने और (दोषियों) का पता लगाने के लिए दबाव बनाने के बजाय, राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया जाता है। लोग इसे देखेंगे। मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। निर्देश दे दिये गए हैं। पुलिस तय करेगी कि उसे क्या करना है।''प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने गृह मंत्री के बयान के लिये उनपर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस को ''गृह मंत्री के साथ बलात्कार'' में शामिल उनकी पार्टी के लोगों को गिरफ्तार करना चाहिये। फिर चाहे वह कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया हों या कोई अन्य नेता।शिवकुमार ने कहा, ''उन्होंने (गृह मंत्री) ने दावा किया है कि कांग्रेस उनका बलात्कार कर रही है। वह बलात्कार शब्द का बहुत हल्के ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं ... ऐसा लगता है कि उन्हें यह शब्द पसंद है। मैं इस बयान पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया चाहता हूं। जब गृह मंत्री कह रहे हैं कि कांग्रेस उनका बलात्कार कर रही है तो राज्य का प्रशासन क्या कर रहा है?''कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''गृह मंत्री आप पर राज्य की रक्षा करने की जिम्मेदारी है, क्या आपको इस तरह की घटिया टिप्पणी करने में शर्म नहीं आती? इस बयान से वह (गृह मंत्री'' इस बात से सहमत हो गए हैं कि भाजपा शासन में शाम साढ़े सात बजे भी बाहर निकलना खतरनाक है।'' शिवकुमार ने कहा कि यह पुलिस विभाग के लिए शर्म की बात है और पार्टी को कर्नाटक की छवि की चिंता है।गौरतलब है कि कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की के साथ पांच लोगों ने मैसूर के चामुंडी हिल के पास मंगलवार देर रात कथित तौर पर बलात्कार किया। यह घटना बुधवार को सामने आई। पीड़ित लड़की और उसके पुरुष मित्र का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress reacts sharply to Karnataka Home Minister's allegation of "rape"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे