राहुल ने सेवा दल के कायाकल्प को दी हरी झंडी, बोले- आजाद होकर काम करेगा संगठन

By पल्लवी कुमारी | Published: June 11, 2018 08:37 PM2018-06-11T20:37:25+5:302018-06-11T20:37:25+5:30

सेवा दल की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के बाद गांधी ने संगठन के पदाधिकारियों से बातचीत की और प्रस्तावित कदमों को मंजूरी दी।

Congress rahul gandhi approves the proposal for rejuvenation of seva dal | राहुल ने सेवा दल के कायाकल्प को दी हरी झंडी, बोले- आजाद होकर काम करेगा संगठन

राहुल ने सेवा दल के कायाकल्प को दी हरी झंडी, बोले- आजाद होकर काम करेगा संगठन

नई दिल्ली, 11 जून: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेवा दल में नयी जान फूंकने के मकसद से प्रस्तावित कदमों को आज स्वीकृति प्रदान कर दी और कहा कि यह संगठन ‘स्वायत्त और आजाद होकर’ पहले की तरह काम करेगा।

सेवा दल की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के बाद गांधी ने संगठन के पदाधिकारियों से बातचीत की और प्रस्तावित कदमों को मंजूरी दी।

सेवा दल के मुख्य संगठक लालजी भाई देसाई ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘संगठन को फिर से पहले की तरह मजबूत बनाने के लिए जितने कदमों के प्रस्ताव दिए गए थे उनको राहुल गांधी ने आज मंजूरी प्रदान कर दी।’’

RSS को टक्कर देगा कांग्रेस का सेवा दल, जानिए कब हुई इसकी शुरुआत

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल ने सेवा दल के पदाधिकारियों से कहा है कि यह संगठन अब स्वायत्त और आजाद होकर काम करेगा तथा राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रसेवा में बढ़चढ़कर योगदान देगा।’’

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत अब ठीक, रुटीन चेकअप के लिए एम्स में हुए थे भर्ती

सेवा दल ने संगठन और कार्यशैली में व्यापक बदलाव के अलावा भविष्य में कई ऐसे कार्यक्रम तय किए हैं जिनसे संगठन के काम और विचारधारा लोगों के बीच ले जाए जा सकें।

कांग्रेस के इस संगठन ने आने वाले समय में हर महीने के आखिरी रविवार को देश के एक हजार जिलों, शहरों और महानगरों में ‘ध्वज वंदन’ कार्यक्रम करने का फैसला किया है।

सेवा दल अपने इन 'ध्वज वंदन' कार्यक्रमों में गांधी-नेहरू के सिद्धांतों और 'धर्मनिरपेक्षता, सहिष्णुता और बहुलवादी विचारों' पर आधारित राष्ट्रवाद पर विमर्श शुरू करने का प्रयास करेगा। इस कदम को ‘राष्टूवाद पर आरएसएस के विमर्श’ की काट के तौर पर देखा जा रहा है।

इसके साथ ही अब सेवा दल में गार्ड ऑफ ऑनर तथा ध्वजारोहण के अलावा कहीं भी सलामी देने की परंपरा नहीं होगी। संगठन अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन करेगा।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Congress rahul gandhi approves the proposal for rejuvenation of seva dal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे