‘देश नहीं बिकने दूंगा, फिर BPCL की बिक्री क्यों', कांग्रेस ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल

By स्वाति सिंह | Published: March 8, 2020 05:53 PM2020-03-08T17:53:28+5:302020-03-08T20:37:38+5:30

कांग्रेस ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के निजीकरण से जुड़े कदम को लेकर रविवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि ‘देश नहीं बिकने दूंगा’ की बात करने वाले अब मुनाफे में चल रही बीपीसीएल को क्यों बेच रहे हैं

Congress questions Modi government says 'Why will the country not sell, then why the sale of BPCL' | ‘देश नहीं बिकने दूंगा, फिर BPCL की बिक्री क्यों', कांग्रेस ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल

बीपीसीएल की रणनीतिक बिक्री के लिए 2 मई तक रुचि पत्र सौंपे जा सकते हैं

Highlights कांग्रेस ने सवाल किया कि PM मोदी बीपीसीएल को क्यों बेच रहे हैं. बीपीसीएल ने दिसंबर में 2051.53 करोड़ रुपए का मुनाफा सरकार को दिया.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सवाल किया कि 'देश नहीं बिकने दूंगा' की बात करने वाले मुनाफे में चल रही भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) को क्यों बेच रहे हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ''बीपीसीएल ने दिसंबर में 2051.53 करोड़ रुपए का मुनाफा सरकार को दिया.

इसके बावजूद नरेंद्र मोदी सरकार ने इसमें अपनी 53 फीसदी की सारी हिस्सेदारी बेचने के लिए निविदा मांगी हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या यह भी क्रोनी पूंजीवादी मित्रों से किया चुनावी वादा है. दअरसल, सरकार ने देश में सबसे बड़ी निजीकरण पहल के तहत शनिवार को दूसरी सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी कंपनी बीपीसीएल में अपनी पूरी 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की है.

निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) के बोली दस्तावेज के मुताबिक, बीपीसीएल की रणनीतिक बिक्री के लिए 2 मई तक रुचि पत्र सौंपे जा सकते हैं.

Web Title: Congress questions Modi government says 'Why will the country not sell, then why the sale of BPCL'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे