लाइव न्यूज़ :

Congress President Election: अगर आप पार्टी के कामकाज से संतुष्ट हैं तो खड़गे को वोट दें और बदलाव चाहते हैं तो मुझे चुनें : शशि थरूर

By रुस्तम राणा | Updated: October 1, 2022 14:13 IST

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा- अगर आप पार्टी के कामकाज से संतुष्ट हैं तो खड़गे साहब को वोट दें। अगर आप बदलाव चाहते हैं तो मैं हूं। लेकिन कोई वैचारिक समस्या नहीं है। 

Open in App
ठळक मुद्देथरूर ने कहा- मैं पार्टी के भीतर बदलाव की आवाज बनूं और लोगों को अपना अलग चेहरा दिखाऊंचुनाव को लेकर कहा -यह लड़ाई नहीं है, पार्टी कार्यकर्ता अपने नेता को चुनें, यही हमारा संदेश हैसांसद ने पार्टी में वोट देने वाले नेताओं से कहा- अगर आप पार्टी में बदलाव चाहते हैं तो मुझे वोट दें

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार और सांसद शशि थरूर ने शनिवार को बताया कि पार्टी के शीर्ष पद के चुनाव की घोषणा के साथ ही उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बना लिया था। उन्होंने कहा कि जब चुनाव की घोषणा हुई, तो मेरा इरादा (लड़ने का) था। 

उन्होंने अन्य पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, जो आंतरिक लोकतंत्र हम दिखा रहे हैं, वह किसी अन्य दल में मौजूद नहीं है। शशि थरूरकांग्रेस में सुधारों की मांग करने वाले नेताओं में से हैं। इसी को लेकर उन्होंने कहा कि, मैंने एक लेख लिखा, जिसमें कहा गया था कि चुनाव पार्टी के लिए अच्छा है और इसके कारणों का उल्लेख किया है। 

तिरुवनंतपुरम से सांसद ने कहा कि कई लोगों, आम कार्यकर्ताओं ने मुझसे चुनाव लड़ने को कहा। मैंने सोचना और लोगों से बात करना शुरू किया...मैं बस इतना चाहता हूं कि पार्टी मजबूत हो और मैं पार्टी के भीतर बदलाव की आवाज बनूं और लोगों को अपना अलग चेहरा दिखाऊं। 

उन्होंने चुनाव को लेकर कहा कि यह लड़ाई नहीं है...पार्टी कार्यकर्ता अपने नेता को चुनें, यही हमारा संदेश है। मैं कह रहा हूं कि अगर आप पार्टी के कामकाज से संतुष्ट हैं तो खड़गे साहब को वोट दें। अगर आप बदलाव चाहते हैं तो मैं हूं। लेकिन कोई वैचारिक समस्या नहीं है। 

आपको बता दें कि शशि थरूर ने शुक्रवार (30 सितंबर) को पार्टी अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरा है। उनके अलावा इस पद की चुनावी रेस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और केएन त्रिपाठी का नाम भी शामिल हैं। शनिवार को खड़गे ने 'एक व्यक्ति एक पद' की परिपाटी पर अमल करते हुए राज्य सभा में लीडर ऑफ अपोजिशन पद से अपना इस्तीफा भी दे दिया है। 

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। उम्मीदवारों के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है। जबकि चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।   

टॅग्स :शशि थरूरमल्लिकार्जुन खड़गेकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की