नई दिल्ली , 18 मार्च: इंदिरा गांधी स्टेडियम में कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन का रविवार को दूसरा दिन है। समापन भाषण में राहुल गांधी बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक अपराधी को अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक संगठन की आवाज है, कांग्रेस एक देश की आवाज है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने संबोधन में मोदी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार की नीतियों ने बर्बाद किया। कश्मीर के हालात दिनों-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। सीमापर आतंकी घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। मोदी सरकार की नीतियां इसका कोई समाधान नहीं निकाल सकीं। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आरबीआई को निशाने पर लिया। इस दो दिवसीय अधिवेशन की सभी बड़ी अपडेट के लिए पढ़ते रहिए Lokmatnews.in
जरूर पढ़ेंः- सोनिया-राहुल के संबोधन ने कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह, जानें बड़ी बातें
कांग्रेस महाधिवेशन Live News Updates
- राहुल बोले, 'गुजरात का चुनाव हुआ। वहां काफी लोगों ने कहा कि मैं मंदिर में जाता हूं। मैं गुजरात चुनाव से सालों पहले से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च में जाता हूं।'
- राहुल गांधी ने कांग्रेस महाधिवेशन के समापन भाषण में कहा कि बीजेपी एक संगठन की आवाज है जबकि कांग्रेस एक देश की आवाज है।
- राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी कौरवों की तरह नशे में चूर है।
- नवजोत सिंह सिद्धू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माहौल को हल्का करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि राहुल भाई कार्यकर्ताओं को समेट लो। अगले साल लालकिले से झंडा आप ही फहराएंगे।
- देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में परिस्थितियां बिगड़ती जा रही हैं। सीमा पार आतंकवाद भी बढ़ा है और आंतरिक आतंकवाद में भी इजाफा हुआ है। यह हम सभी नागरिकों के लिए चिंता की बात है। मोदी सरकार इन समस्याओं से निपटने का कोई समाधान नहीं तलाश पाई।'
- उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, चीन या नेपाल के साथ हमारी समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन इन्हें बातचीत से ही हल किया जा सकता है। पाकिस्तान की बात करें तो हमें मानना होगा कि वह हमारा पड़ोसी देश है। इसके साथ ही हमें उसे यह समझाना होगा कि आतंकवाद का रास्ता उसके लिए ठीक नहीं है।'
- रोजगार के मुद्दे पर मनमोहन सिंह ने कहा, 'जब मोदी जी चुनाव प्रचार कर रहे थे, तब किए गए उनके वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने हर साल 2 करोड़ नौकरियां दिए जाने का वादा किया था। लेकिन अब तक 2 लाख रोजगार के अवसर भी नहीं दिखे हैं।'
इस अधिवेशन के जरिए कांग्रेस हर एक क्षेत्र के बारे में अपना दृष्टिकोण रखेगी और आज के परिदृश्य से उसकी तुलना की जाएगी ताकि भविष्य में पार्टी को चुनाव के समय लाभ प्राप्त हो। वहीं, पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उनके नेतृत्व में कांग्रेस का यह पहला महाधिवेशन है। इस बार के इस कार्यक्रम में राहुल के नेतृत्व में पार्टी के अगले पांच वर्ष की दशा-दिशा तय होगी।