रामनवमी हिंसा और खरगोन में चले बुलडोजर पर राहुल गांधी ने कहा, "महंगाई और बेरोजगारी पर चलाए बुलडोजर, मगर भाजपा के बुलडोजर पर तो नफ़रत और दहशत सवार है"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 12, 2022 18:25 IST2022-04-12T18:18:54+5:302022-04-12T18:25:08+5:30
राहुल गांधी ने कहा अगर भाजपा को बुलडोजर चलाना ही है तो उसे महंगाई और बेरोजगारी पर चलाना चाहिए लेकिन उनका बुलडोजर तो नफरत और आतंक लेकर चल रहा है।

फाइल फोटो
दिल्ली: देश में बढ़ते सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा सरकार को लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को बुलडोजर चलाना ही है तो उसे महंगाई और बेरोजगारी पर चलाना चाहिए लेकिन उनका बुलडोजर तो नफरत और आतंक लेकर चल रहा है।
खरगोन हिंसा के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, "महंगाई और बेरोज़गारी ने देश की जनता का दम निकाल दिया है। सरकार को लोगों की इन समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए। मगर भाजपा के बुलडोजर पर तो नफ़रत और दहशत सवार है।"
महंगाई और बेरोज़गारी ने देश की जनता का दम निकाल दिया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 12, 2022
सरकार को लोगों की इन समस्याओं पर bulldozer चलाना चाहिए।
मगर भाजपा के bulldozer पर तो नफ़रत और दहशत सवार है।
रामनवमी सांप्रदायिक पर राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए भाजपा पर हमला बोला है।
देश के पूर्व गृहमंत्री रहे पी चिदंबरम ने अपने ट्वीट में कहा, "भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में मनाया जाता है, जिसका अर्थ है धार्मिकता का प्रतीक। भगवान राम के जन्मदिन पर असहिष्णुता, हिंसा और नफरत के कृत्य किए जाते हैं।"
Lord Ram is celebrated as Maryada Purushottam, which means the epitome of righteousness
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 12, 2022
On Lord Ram’s birthday, acts of intolerance, violence and hate are committed
The highest leaders of the country refuse to hear or see the evil of spreading hate. Their mouths are shut.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए चिदंबरम ने कहा "देश के सर्वोच्च नेता नफरत फैलाने की बुराई सुनने या देखने से इनकार करते हैं। उनके मुंह बंद हैं। हर दिन, हमारी स्वतंत्रता घटती जा रही है। सभी लोगों को हिंसा और स्वयंभूयों द्वारा दी जा रही धमकी की निंदा करनी चाहिए।“
Everyday, we are becoming a less free country.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 12, 2022
All right-thinking people should condemn the violence and the intimidation unleashed by self-appointed guardians of the country
कांग्रेस के पूर्व प्रमुख का यह बयान मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के उस फैसले पर व्यंग्य था, जिसमें राज्य सरकार के आदेश पर खरगोन जिला प्रशासन ने रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा के कथित आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए करीब 45 घरों और दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया गया।
इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि खरगोन हिंसा में हुई सार्वजनिक और निजी संपत्तियों के क्षति की भरपाई भी दंगाइयों से ही की जाएगी।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने समाचार चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव और आगजनी के मामले में अब तक कुल 94 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।