कांग्रेस प. बंगाल में चुनाव अकेले लड़ती तो उसका वोट प्रतिशत बढ़ा होता: अभिजीत मुखर्जी

By भाषा | Updated: March 20, 2021 22:07 IST2021-03-20T22:07:28+5:302021-03-20T22:07:28+5:30

Congress p. Had he contested the elections alone in Bengal, his vote percentage would have increased: Abhijeet Mukherjee | कांग्रेस प. बंगाल में चुनाव अकेले लड़ती तो उसका वोट प्रतिशत बढ़ा होता: अभिजीत मुखर्जी

कांग्रेस प. बंगाल में चुनाव अकेले लड़ती तो उसका वोट प्रतिशत बढ़ा होता: अभिजीत मुखर्जी

बर्धमान (पश्चिम बंगाल), 20 मार्च कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में चुनाव यदि वाम के साथ गठबंधन किये बिना लड़ती तो पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा होता।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने कहा कि उनकी पार्टी ने केवल वाम मोर्चा के साथ गठबंधन किया है, अब्बास सिद्दीकी के आईएसएफ के साथ नहीं।

उन्होंने अरविंद स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि पार्टी अकेले चुनाव लड़ती तो कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ जाता। यह मेरी निजी राय है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी का मतलब सीटों में बढ़ोतरी ही हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस यदि कोई गठबंधन किये बिना चुनाव लड़ती तो वह अधिक संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ सकती थी। जीतने की संभावना अधिक होती। फिर भी, मुझे उम्मीद है कि गठबंधन पश्चिम बंगाल में अगली सरकार बनाएगा।’’

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी और विपक्षी भाजपा का मुकाबला करते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए वाम मोर्चा और आईएसएफ के साथ गठबंधन किया है।

मुखर्जी की टिप्पणी तब आयी है जब गठबंधन के तीनों घटक दलों ने सीट साझा करने की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है।

कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों में 5.67 प्रतिशत वोट मिले थे, जिनमें से अधिकतर मुर्शिदाबाद और मालदा दक्षिण सीट से आए थे जहां पार्टी के उम्मीदवार जीते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress p. Had he contested the elections alone in Bengal, his vote percentage would have increased: Abhijeet Mukherjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे