कांग्रेस ने 70 साल तक गरीबी उन्मूलन का सिर्फ वादा किया : केंद्रीय गृह मंत्री शाह

By भाषा | Updated: September 18, 2021 18:15 IST2021-09-18T18:15:13+5:302021-09-18T18:15:13+5:30

Congress only promised to eradicate poverty for 70 years: Union Home Minister Shah | कांग्रेस ने 70 साल तक गरीबी उन्मूलन का सिर्फ वादा किया : केंद्रीय गृह मंत्री शाह

कांग्रेस ने 70 साल तक गरीबी उन्मूलन का सिर्फ वादा किया : केंद्रीय गृह मंत्री शाह

जबलपुर (मप्र), 18 सितंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दावा किया कांग्रेस ने देश की आजादी के बाद 70 साल तक गरीबी उन्मूलन का सिर्फ वादा किया, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के उत्थान के लिए सही मायने में काम कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘योजना के नाम पर दिखावे के रूप में कुछ धन मिल जाये, 50-100 लोगों को मकान मिल जाये, इस प्रकार की व्यवस्था करके वर्षों तक गरीबों के साथ छल करने का काम कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने किया।’’

शाह ने कहा कि इसके विपरीत प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काम किया और जो कहा उसे करके दिखाया।

उज्ज्वला योजना (2.0) की मध्य प्रदेश में शुरूआत के अवसर पर जबलपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने यह कहा।

शाह ने कहा, ‘‘वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला था, तब अमीर लोगों, बड़े अधिकारियों के और शहरों में 13 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन थे।’’

उन्होंने कहा कि 2014 तक गरीब माताएं लकड़ी, कंडे, टहनियां जलाकर अपना खाना बनाती थी और धुआं उनके फेफड़ों में चला जाता था, जिससे उनके फेफड़े खराब हो जाते थे।

शाह ने कहा, ‘‘...मोदी जी ने माताओं का यह दर्द समझा और पूरे देश में लगभग 9 करोड़ घरों में रसोई गैस कनेक्शन पहुंच गए।’’

शाह ने कहा कि योजना के तहत मध्य प्रदेश में आज 5 लाख लोगों को रसोई गैस कनेक्शन मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी की पहली सरकार में हुई थी।

शाह ने दावा किया कि जब मोदी प्रधानमंत्री बने, तब देश के 20,000 गांवों में बिजली के खंभे भी नहीं थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इन गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress only promised to eradicate poverty for 70 years: Union Home Minister Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे