PM मोदी बदल रहे हैं लगातार गोल पोस्ट, राजीव गांधी पर टिप्पणी वाटरलू का युद्ध होगी साबित

By शीलेष शर्मा | Updated: May 8, 2019 08:04 IST2019-05-08T08:04:25+5:302019-05-08T08:04:25+5:30

कांग्रेस ने मंगलवार को जमकर मोदी पर हमला बोला. उसकी दलील थी कि हार मोदी को सामने नजर आ रही है, जिससे वह बौखला गए हैं. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मोदी अपना राजनीतिक संतुलन खो बैठे हैं, जिससे घटिया स्तर पर उतर चुके हैं.

congress on attacking mode over pm narendra modi remark on rajiv gandhi | PM मोदी बदल रहे हैं लगातार गोल पोस्ट, राजीव गांधी पर टिप्पणी वाटरलू का युद्ध होगी साबित

Demo Pic

Highlightsकांग्रेस मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी से नाराज है. उसे जो फीडबैक मिल रहा है, उसके अनुसार देशभर में मोदी को चुनावी नुकसान उठाना पड़ सकता है. विपक्ष यह बताने से नहीं चूक रहा कि मोदी कैसे गोलपोस्ट बदल रहे हैं. कर्नल अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मैंने जान हथेली पर रख कर जंग लड़ी और मोदी कहते हैं वीडिओ गेम खेल रहे थे.

लोकसभा चुनाव के अब केवल दो चरण बचे हैं, लेकिन चुनाव प्रचार की भाषा पर कोई लगाम नहीं लग रहा है. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर चुनावी चरण के बाद गोलपोस्ट बदलने में लगे हैं, जिससे विपक्ष बौखलाया हुआ है. क्योंकि विपक्ष जो चुनावी रणनीति बनाता है, वह अगला चुनावी चरण आने तक बेमानी हो जाती है.

कांग्रेस ने मंगलवार को जमकर मोदी पर हमला बोला. उसकी दलील थी कि हार मोदी को सामने नजर आ रही है, जिससे वह बौखला गए हैं. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मोदी अपना राजनीतिक संतुलन खो बैठे हैं, जिससे घटिया स्तर पर उतर चुके हैं.

दरअसल, कांग्रेस मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी से नाराज है. उसे जो फीडबैक मिल रहा है, उसके अनुसार देशभर में मोदी को चुनावी नुकसान उठाना पड़ सकता है. मोदी के गोलपोस्ट बदलने पर कांग्रेस ही नहीं सपा ,बसपा ,वामदल ,टीएमसी सहित तमाम विपक्षी दल मोदी पर हमलावर हैं.

विपक्ष यह बताने से नहीं चूक रहा कि मोदी कैसे गोलपोस्ट बदल रहे हैं. चुनाव की शुरुआत मोदी ने सेना के जवानों के शौर्य से यह प्रचारित करते हुए कि उनके कारण ही सेना अपना शौर्य दिखा पाई. भाजपा के नेता सेना को मोदी की सेना बताने से भी पीछे नहीं रहे. बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर वोट मांगे,जिसकी सेना के पूर्व अधिकारियों ने कड़ी आलोचना की. कांग्रेस ने तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन के कार्यकाल में की गई सर्जिकल स्ट्राइक की सूची जारी कर दी.

कर्नल अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मैंने जान हथेली पर रख कर जंग लड़ी और मोदी कहते हैं वीडिओ गेम खेल रहे थे. ब्रिगेडियर गुरमीत कंवल ने ट्वीट किया कि गुरेज ब्रिग्रेड के कमांडर के रूप में हमको जो टॉस्क दिया, हमने उसे पूरा किया.

Web Title: congress on attacking mode over pm narendra modi remark on rajiv gandhi