महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन शुरू, 31 मार्च से तीन चरणों में 7 अप्रैल तक चलेगा अभियान, राहुल गांधी ने कही ये बात

By अनिल शर्मा | Published: March 31, 2022 01:35 PM2022-03-31T13:35:01+5:302022-03-31T13:50:15+5:30

इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को नियंत्रित करना चाहिए और किसी भी तरह की वृद्धि नहीं करनी चाहिए, क्योंकि महंगाई की सबसे ज्यादा मार गरीबों एवं मध्य वर्ग के लोगों पर पड़ रही है।

Congress nationwide demonstration against the rising prices of petrol and diesel | महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन शुरू, 31 मार्च से तीन चरणों में 7 अप्रैल तक चलेगा अभियान, राहुल गांधी ने कही ये बात

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन शुरू, 31 मार्च से तीन चरणों में 7 अप्रैल तक चलेगा अभियान, राहुल गांधी ने कही ये बात

Highlights कांग्रेस ने कहा कि 31 मार्च से तीन चरणों में ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान चलाएगीकांग्रेस ने कहा कि महंगाई के खिलाफ यह अभियान सात अप्रैल तक चलेगाराहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ संसद के निकट धरना दिया

नयी दिल्लीः देश में बढ़ती महंगाई और ईंधन के दामों में लगातार वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह अभियान 7 अप्रैल तक चलेगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने पार्टी के ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान के तहत पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ गुरुवार को संसद के निकट धरना दिया। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को नियंत्रित करना चाहिए और किसी भी तरह की वृद्धि नहीं करनी चाहिए, क्योंकि महंगाई की सबसे ज्यादा मार गरीबों एवं मध्य वर्ग के लोगों पर पड़ रही है।

पार्टी सांसदों ने संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आरंभ होने से करीब डेढ़ घंटे पहले विजय चौक पर कांग्रेस के 'महंगाई मुक्त भारत' अभियान के तहत धरना दिया। इसमें राहुल गांधी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कई अन्य सांसद शामिल हुए। कांग्रेस सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा सरकार हजारों करोड़ रुपये कमा रहीः कांग्रेस

 धरने के बाद राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महंगाई, खासकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे देश में विरोध जता रही है। पिछले 10 दिनों में नौ बार बढ़ोतरी की गई है। सरकार इस वृद्धि से हजारों करोड़ रुपये कमा रही है। इसकी सबसे ज्यादा चोट गरीबों और मध्य वर्ग पर पड़ती है।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमारी मांग है कि सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम नियंत्रित करे और कीमतें बढ़ाना बंद करे।’’

31 मार्च से तीन चरणों में ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान चलाएगी कांग्रेस

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘रसोई गैस सिलिंडर की कीमत दोगुनी हो गई है। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 102 रुपये प्रति लीटर हो गई है। सरकार सिर्फ एक चीज कर रही है- गरीबों की जेब से पैसे निकालो और दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाओ।’’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के महासचिवों एवं प्रदेश प्रभारियों की गत शनिवार को हुई एक बैठक में फैसला लिया गया था कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और कई खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार को घेरने के लिए पार्टी 31 मार्च से तीन चरणों में ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान चलाएगी। यह अभियान सात अप्रैल तक चलेगा। 

Web Title: Congress nationwide demonstration against the rising prices of petrol and diesel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे