लाइव न्यूज़ :

पंजाब के कांग्रेस सांसदों ने राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए दिल्ली में बैठक की

By भाषा | Updated: July 18, 2021 18:30 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 18 जुलाई पंजाब में पार्टी के भीतर गुटबाजी का सामना कर रही कांग्रेस के राज्य के 11 में से नौ सांसदों ने रविवार को प्रताप सिंह बाजवा के आवास पर बैठक की और बताया गया कि उन्होंने मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की।

यह बैठक ऐसे वक्त हुई है जब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ चल रहे टकराव के बीच नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी की प्रदेश इकाई का प्रमुख बनाए जाने की चर्चा है। हालांकि, सांसदों ने कहा कि सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शाम को पार्टी सांसदों की बैठक कर रही हैं।

पार्टी में फेरबदल से पहले रणनीति बनाने के लिए सिंह और सिद्धू द्वारा चंडीगढ़ और पंजाब में अन्य जगहों पर कई बैठकें हुई हैं। सिंह ने सिद्धू को प्रदेश इकाई का प्रमुख बनाए जाने के लिए पार्टी नेतृत्व के सामने कुछ शर्तें रखी हैं, जिसमें सिद्धू का उनके खिलाफ किए गए हमलों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगना शामिल है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बारे में पूछे जाने पर बाजवा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा किया गया कोई भी निर्णय सभी को स्वीकार्य होगा।’’ उन्होंने कहा कि संसद सत्र के मद्देनजर और उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलायी गयी थी। बाजवा ने कहा कि पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी नहीं है और नेतृत्व ने कहा है कि चुनाव मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी का नया प्रदेश प्रमुख होगा, वह पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ काम करेंगे। बाजवा भी मैदान में उतर चुके हैं और उन्होंने कई बैठकें की हैं। उन्होंने शनिवार शाम मुख्यमंत्री के साथ बैठक की। पार्टी के कुछ नेता कह रहे हैं कि अगर एक जाट सिख को पीसीसी प्रमुख बनाया जाना है, तो बाजवा को क्यों नहीं, जो पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं।

लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने बैठक के दौरान पार्टी के सांसदों की एक तस्वीर ट्वीट की और कहा कि पंजाब के लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों ने पंजाब की स्थिति और मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की। बाजवा के आवास पर मौजूद पार्टी के सांसदों में परनीत कौर, शमशेर सिंह दुल्लो, रवनीत सिंह बिट्टू, गुरजीत सिंह औजला, जसबीर सिंह गिल, चौधरी संतोख सिंह और मोहम्मद सादिक के अलावा तिवारी और बाजवा शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटHaryana vs Jharkhand, Final: 18 दिसंबर को झारखंड-हरियाणा में फाइनल मुकाबला, मप्र, राजस्थान, मुंबई, आंध्र, हैदराबाद और पंजाब बाहर

क्रिकेटIPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

क्रिकेटIPL 2026 Auction: मुंबई के सरफराज खान को CSK ₹75 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा, पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे

क्रिकेटIPL Auction: सबसे महंगे अनकैप्‍ड प्‍लेयर Prashant Veer, 14.20 करोड़ में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने खरीदा

भारत अधिक खबरें

भारतछत्तीसगढ़ को शांति, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रदेश बनाना राज्य सरकार का अटल संकल्प: 34 माओवादी कैडरों के आत्मसमर्पण पर बोले सीएम साय

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

भारतहैदराबाद का रहने वाला था बोंडी बीच शूटर साजिद अकरम, उसका बेटा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, तेलंगाना पुलिस ने की पुष्टि

भारतभाजपा को मां के समान मानते?, बिहार प्रमुख संजय सरावगी बोले-आगे बढ़ाने की दिशा में ईमानदारी से काम करेंगे

भारतहरियाणा सरकारः 23वां जिला हांसी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा