कोविड टीकों के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद ने केन्द्रीय मंत्री पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: June 6, 2021 22:46 IST2021-06-06T22:46:25+5:302021-06-06T22:46:25+5:30

Congress MP targets Union Minister on the issue of Kovid vaccines | कोविड टीकों के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद ने केन्द्रीय मंत्री पर निशाना साधा

कोविड टीकों के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद ने केन्द्रीय मंत्री पर निशाना साधा

चंडीगढ़, छह जून कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा पंजाब सरकार पर कोविड-19 टीके बेचकर मुनाफा कमाने के लगाए गए आरोपों को रविवार को ''निराधार'' बताया।

लुधियाना से सांसद बिट्टू ने यहां जारी एक बयान में कहा कि राज्य सरकार द्वारा टीकों की आपूर्ति करके मुनाफा कमाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि चंद निजी अस्पतालों द्वारा भुगतान की पूरी धनराशि राज्य के टीकाकरण कोष में जमा कराई गई है, जिसका इस्तेमाल टीके खरीदकर उन्हें राज्य के लोगों को मुफ्त में लगाने के लिये किया जाएगा।

उन्होंने केन्द्र की भाजपा नीत सरकार पर राज्यों को टीकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित नहीं करने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि पुरी ने शनिवार को पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा कथित रूप से कोविड टीके निजी अस्पतालों को बेचकर मुनाफा कमाने के मामले की जांच कराने की मांग की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress MP targets Union Minister on the issue of Kovid vaccines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे