तिरुवनंतपुरमः शशि थरूर ने की मेयर आर्य राजेंद्रन के इस्तीफे की मांग, नगर निगम नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Updated: November 7, 2022 17:39 IST2022-11-07T17:38:02+5:302022-11-07T17:39:15+5:30

शशि थरूर ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यह शर्मनाक है कि तिरुवनंतपुरम की माकपा मेयर आर्य राजेंद्रन का पर्दाफाश हो गया है और उन्होंने अपनी पार्टी सचिव से शहर की सरकार में रिक्त पदों को भरने के लिए नाम मांगे हैं।

Congress MP Shashi Tharoor demands resignation of Mayor Arya Rajendran | तिरुवनंतपुरमः शशि थरूर ने की मेयर आर्य राजेंद्रन के इस्तीफे की मांग, नगर निगम नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर कही ये बात

तिरुवनंतपुरमः शशि थरूर ने की मेयर आर्य राजेंद्रन के इस्तीफे की मांग, नगर निगम नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर कही ये बात

Highlightsकांग्रेस नेता शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम की मेयर आर्य राजेंद्रन से अनावूर नागप्पन को कथित पत्र पर इस्तीफा देने की मांग कीथरूर ने मेयर के इस कदम को शर्मनाक बताया और कहा कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिएइसी मुद्दे पर बोलते हुए केरल के विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने भी उनके इस्तीफे की मांग की

तिरुवनंतपुरमः कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को तिरुवनंतपुरम नगर निगम की मेयर आर्य राजेंद्रन से अनावूर नागप्पन को कथित पत्र पर इस्तीफा देने की मांग की, जिसमें नगर निगम में पार्टी के सदस्यों को 295 अस्थायी पदों पर नियुक्त करने की प्राथमिकता की मांग की गई थी। थरूर ने मेयर के इस कदम को शर्मनाक बताया और कहा कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

शशि थरूर ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा, "यह शर्मनाक है कि तिरुवनंतपुरम की माकपा मेयर आर्य राजेंद्रन का पर्दाफाश हो गया है और उन्होंने अपनी पार्टी सचिव से शहर की सरकार में रिक्त पदों को भरने के लिए नाम मांगे हैं। ऐसे समय में जब भारत के (और केरल के) युवा बेरोजगारी के रिकॉर्ड स्तर से जूझ रहे हैं, यह एक विश्वासघात है। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए!"

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीयू (एम) के जिला सचिव अनवूर नागप्पन को भेजे गए एक कथित पत्र में मेयर आर्य राजेंद्रन ने नगर निगम में 295 अस्थायी पदों पर पार्टी के सदस्यों की नियुक्ति के लिए प्राथमिकता सूची की मांग की। पत्र में स्वास्थ्य विभाग में दिहाड़ी के आधार पर रिक्त 295 अस्थायी पदों पर नियुक्तियों का उल्लेख है। शनिवार को इसी मुद्दे पर बोलते हुए केरल के विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने भी उनके इस्तीफे की मांग की।

Web Title: Congress MP Shashi Tharoor demands resignation of Mayor Arya Rajendran

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे