कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने अपनी टिप्पणी को लेकर 'बिना शर्त माफी' की पेशकश की
By भाषा | Updated: June 21, 2021 19:42 IST2021-06-21T19:42:13+5:302021-06-21T19:42:13+5:30

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने अपनी टिप्पणी को लेकर 'बिना शर्त माफी' की पेशकश की
चंडीगढ़, 21 जून कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने उनके द्वारा की गई कथित ''जातिगत'' टिप्पणी पर मचे राजनीतिक बवाल के बीच सोमवार को ''बिना शर्त माफी'' की पेशकश की और कहा कि उनका इरादा किसी को आहत करने का नहीं था। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के मुताबिक, '' सांसद रवनीत सिंह बिट्टू सोमवार को पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष पेश हुए और अपनी असंसदीय टिप्पणी को लेकर बयान दिया।''
आयोग की अध्यक्ष तेजिंदर कौर के हवाले से जारी बयान के मुताबिक, सुनवाई के दौरान बिट्टू ने कहा कि उनका इरादा अनुसूचित जाति समुदाय के खिलाफ कोई बयान देने का नहीं था।
बयान में बिट्टू के हवाले से कहा गया, '' अगर उनके बयान से कोई आहत हुआ है, तो वह बिना शर्त माफी मांगने की पेशकश करते हैं।''
इसके बाद आयोग ने बिट्टू को दो दिन के अंदर अपना बयान लिखित में देने के निर्देश दिए।
राज्य के विपक्षी दलों ने बिट्टू के उस बयान पर आपत्ति जतायी थी, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर दलितों का अपमान करते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने आंनदपुर सााहिब और चमकौर साहिब जैसी ''पवित्र सीटों'' को बहुजन समाज पार्टी के लिए छोड़ दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।