इमरान मसूद ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शाकंभरी देवी किए जाने की मांग की, सकते में केंद्र और राज्य सरकार

By राजेंद्र कुमार | Updated: March 18, 2025 19:10 IST2025-03-18T19:10:43+5:302025-03-18T19:10:43+5:30

राजनीतिक जानकार इमरान मसूद की इस मांग को राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं. चर्चा है कि होली के दिन रंग खेलने के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने यह मांग हिंदू वोटरों को लुभाने के लिए की है.

Congress MP Imran Masood demands to change the name of Saharanpur and Deoband railway stations | इमरान मसूद ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शाकंभरी देवी किए जाने की मांग की, सकते में केंद्र और राज्य सरकार

इमरान मसूद ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शाकंभरी देवी किए जाने की मांग की, सकते में केंद्र और राज्य सरकार

लखनऊ: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद फिर चर्चा में हैं. इस बार उनके चर्चा में होने की वजह सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शाकंभरी देवी किए जाने और देवबंद स्टेशन का नाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी स्टेशन करने की मांग है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने यह मांग की है. राजनीतिक जानकार इमरान मसूद की इस मांग को राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं. चर्चा है कि होली के दिन रंग खेलने के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने यह मांग हिंदू वोटरों को लुभाने के लिए की है. इमरान की इस मांग से केंद्र और प्रदेश की सरकार सकते में हैं. 

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मंगलवार को लोकसभा में केंद्र सरकार से यह मांग की कि सहारनपुर से इलाहाबाद के बीच अलीगढ़ होते हुए वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए. ताकि अलीगढ़ में पढ़ने वाले छात्र भी इसका लाभ ले सकें. इस ट्रेन की जरूरत को लेकर इमरान मसूद ने यह तर्क दिया कि सहारनपुर से इलाहाबाद करीब 700 किलोमीटर दूर है लेकिन सहारनपुर से वहां जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है. इसलिए वहां तक जाने के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाए. यह मांग करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि सरकार की तरफ से रैपिड रेल मेरठ तक लाई गई है. 

इस ट्रेन को सहारनपुर तक लाया जाए. ताकि दिल्ली पर लोगों का पहुंचना आसान हो. यह कहते हुए इमरान मसूद ने सहारनपुर के इतिहास का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि सहारनपुर एक ऐतिहासिक शहर है. वहां मां शाकुंभरी देवी का निवास है. मेरा आग्रह है कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम मां शाकुंभरी देवी के नाम पर कर दिया जाए. इसके साथ ही इमरान मसूद ने देवबंद स्टेशन का नाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी स्टेशन करने की मांग भी की है. 

कौन है इमरान मसूद ?

पश्चिम उत्तर प्रदेश की सियासत के मुस्लिम चेहरे और सहारनपुर लोकसभा से पहली बार सांसद चुने गए इमरान मसूद का सियासी सफर समाजवादी पार्टी (सपा) से शुरू हुआ था. वह सपा से विधायक रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके चलते उनके रिश्ते सपा मुखिया अखिलेश यादव से खराब हुए और अखिलेश यादव ने उनका टिकट काट दिया तो वह पहले कांग्रेस और फिर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए. 

बीते लोकसभा में वह कांग्रेस लौटे और सहारनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. इस चुनाव में मिली जीत के बाद इमरान मसूद ने अपने तेवर बदले और सहारनपुर की बिजली आपूर्ति में हुए सुधार को लेकर उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. बीती गर्मी में उन्होंने कहा, सहारनपुर में बहुत-बहुत दिन तक लाइट नहीं आती थी. गर्मियों में हर साल ऐसा ही हाल रहता था, लेकिन इस बार इतनी भीषण गर्मी में भी यूपी में बिजली सही तरीके से आई है और बिजली विभाग के कर्मियों ने लगातार अच्छा काम किया है. 

उन्होंने यह भी कहा कि भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर का फूंकना और फाल्ट आना तकनीकी दिक्कत है, लेकिन योगी सरकार के बिजली की दिशा में अहम कार्य करने के चलते इस बार कोई परेशानी नहीं हुई. अब उन्होंने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग का केंद्र सरकार को झटका दिया है. अब अगर उनकी मांग को सरकार मानती है तो उसका क्रेडिट इमरान मसूद को जाएगा और अगर सरकार यह मांग नहीं मानती है तो इमरान मसूद यह कहेंगे तमाम स्टेशनों का नाम बदलने वाली सरकार मां शाकुंभरी देवी के नाम पर केंद्र सरकार रेलवे स्टेशन का नाम रखने को तैयार नहीं है.

Web Title: Congress MP Imran Masood demands to change the name of Saharanpur and Deoband railway stations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे