कांग्रेस विधायक के पुत्र ने अपने पिता की टीम पर लगाया धमकी देने का आरोप

By भाषा | Updated: August 19, 2021 19:44 IST2021-08-19T19:44:15+5:302021-08-19T19:44:15+5:30

Congress MLA's son accuses his father's team of threatening | कांग्रेस विधायक के पुत्र ने अपने पिता की टीम पर लगाया धमकी देने का आरोप

कांग्रेस विधायक के पुत्र ने अपने पिता की टीम पर लगाया धमकी देने का आरोप

कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह के पुत्र ने अपने पिता की टीम पर धमकाने का आरोप लगाया है। पिछले वर्ष मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बगावत करने पर विश्वेन्द्र सिंह को पर्यटन मंत्री के पद से हटा दिया गया था। कांग्रेस विधायक के पुत्र अनिरूद्ध सिंह ने बृहस्पतिवार को भरतपुर पुलिस अधीक्षक को दी गई एक शिकायत में डीग-कुम्हेर (भरतपुर) से विधायक अपने पिता विश्वेन्द्र सिंह की ‘कोर टीम’ पर लगातार धमकाने का आरोप लगाया। सिंह ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘धमकियां बहुत गंभीर प्रकृति की हैं...वे मुझे और मेरा साथ देने वाले लोगों को सभी प्रकार की शारीरिक चोट पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं।’’ भरतपुर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘शिकायत में लगाये गये आरोपों की जांच की जा रही है। मामला दर्ज करने के बारे में निर्णय जांच में पाये गये तथ्यों के आधार पर लिया जायेगा।’’कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह से इस बारे में टिप्पणी के लिये सम्पर्क नहीं हो सका क्योंकि उन्होंने फोन किये जाने पर फोन नहीं उठाया। इससे पूर्व अनिरूद्ध ने अपने पिता के खिलाफ ट्वीट किये थे। विश्वेन्द्र सिंह उन 19 विधायकों में शामिल थे जिन्होंने पिछले वर्ष जुलाई में गहलोत के नेतृत्व से बगावत की थी जिसके चलते राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था।सिंह उस समय पर्यटन मंत्री थे और उन्हें और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और तत्कालीन नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress MLA's son accuses his father's team of threatening

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे