कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने की ये मांग, जानें क्या कहा

By मुकेश मिश्रा | Updated: December 21, 2022 18:19 IST2022-12-21T18:16:49+5:302022-12-21T18:19:13+5:30

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने आज जारी एक बयान में कहा कि चीन और उसके साथ ही यूरोप के कई देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ गया है।

Congress MLA Sanjay Shukla made this demand to prevent the spread of corona infection | कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने की ये मांग, जानें क्या कहा

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि पिछली बार भी भारत में जो संक्रमण फैला था वह विदेशों से आने वाले नागरिकों के कारण फैला था।शुक्ला ने मांग की है कि सरकार के द्वारा इस दिशा में गंभीरता के साथ फैसला लिया जाए। यह फैसला जल्दी लिया जाए।

इंदौर: कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने मांग की है कि इंदौर और मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने का काम किया जाए। इंदौर में आयोजित किए जा रहे प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विदेश से आने वाले नागरिकों को कार्यक्रम में जाने से पहले 7 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाए।

शुक्ला ने आज जारी एक बयान में कहा कि चीन और उसके साथ ही यूरोप के कई देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ गया है। इन देशों में इस बार संक्रमण के फैलने की रफ्तार बहुत ज्यादा तेज है। पिछली बार भी भारत में जो संक्रमण फैला था वह विदेशों से आने वाले नागरिकों के कारण फैला था। 

इस अतीत को ध्यान में रखते हुए हमें इंदौर और मध्य प्रदेश को कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में जाने से बचाने के लिए पुख्ता व्यवस्था करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंदौर में सरकार के द्वारा 8 से 10 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे विदेश के नागरिकों को कार्यक्रम में भाग लेने के पहले 7 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाए। 

इन सभी नागरिकों की कोरोना के संक्रमण की जांच कराई जाएं। उस जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति दी जाएं। शुक्ला ने मांग की है कि सरकार के द्वारा इस दिशा में गंभीरता के साथ फैसला लिया जाए। यह फैसला जल्दी लिया जाए।

Web Title: Congress MLA Sanjay Shukla made this demand to prevent the spread of corona infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे