कांग्रेस को जल्द मिल सकता है नया अध्यक्ष, पार्टी में शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया

By भाषा | Published: August 21, 2022 03:49 PM2022-08-21T15:49:19+5:302022-08-21T15:52:58+5:30

देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष के चयन के लिए रविवार को चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है। कांग्रेस की चुनाव प्राधिकरण ने कहा है कि वह किसी भी हाल में आगामी 20 सितंबर तक पार्टी के नये प्रमुख के चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है।

Congress may soon get a new president, the election process started in the party | कांग्रेस को जल्द मिल सकता है नया अध्यक्ष, पार्टी में शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस पार्टी में शुरू हुई नये अध्यक्ष को चुने जाने की प्रक्रिया पार्टी का चुनाव प्राधिकरण 20 सितंबर तक पार्टी के नये प्रमुख के चयन के लिए प्रतिबद्ध हैकांग्रेस कार्य समिति जल्द ही पार्टी प्रमुख के चुनाव की अंतिम तारीख को मंजूरी देने वाली है

दिल्ली: कार्यकारी अध्यक्ष के भरोसे चल रही देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जल्द ही मिल सकता है नया अध्यक्ष। जी हां, इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने रविवार को चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पार्टी के चुनाव प्राधिकरण ने कहा है कि वह किसी भी हाल में आगामी 20 सितंबर तक पार्टी के नये प्रमुख के चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है।

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने समाचार एजेंसी पीटीआई को को बताया कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की अंतिम तारीख को मंजूरी देना कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) पर निर्भर है, जो 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच में कोई भी दिन तय कर सकती है। सीडब्ल्यूसी ने फैसला किया था कि 16 अप्रैल से 31 मई, 2022 तक प्रखंड समितियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के एक-एक सदस्य के लिए चुनाव होंगे।

वहीं जिला समिति के अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चुनाव एक जून से 20 जुलाई के बीच, पीसीसी प्रमुखों तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सदस्यों का चुनाव 21 जुलाई से 20 अगस्त 2022 के बीच और एआईसीसी के अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा।

मिस्त्री ने कहा, ''हम कार्यक्रम पर अडिग रहेंगे। हम पहले ही पार्टी नेतृत्व को चुनाव कार्यक्रम भेज चुके हैं और सीडब्ल्यूसी की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं, जो कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की अंतिम तारीख तय करेगी।'' यह पूछे जाने पर कि क्या प्रखंड, जिला और प्रदेश कांग्रेस समितियों के स्तर पर संगठनात्मक चुनाव संपन्न हो गए हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

हालांकि, मिस्त्री ने कहा कि चुनाव प्राधिकरण एआईसीसी प्रतिनिधियों के चयन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। ये प्रतिनिधि पार्टी के शीर्ष पद के लिए होने वाले महत्वपूर्ण चुनाव में मतदान करेंगे। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) चुनाव की अंतिम तारीख को मंजूरी देगी।''

सोनिया गांधी और पार्टी का कहना है कि 20 सितंबर तक कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा। इस बीच, माना जा रहा है कि जी-23 समूह के नेता चुनाव प्रक्रिया और इसकी पारदर्शिता पर नजर रखे हुए हैं। गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मनीष तिवारी सहित जी-23 में शामिल नेता सीडब्ल्यूसी से लेकर ब्लॉक स्तर तक सही तरीके से चुनाव कराये जाने पर जोर दे रहे हैं।

Web Title: Congress may soon get a new president, the election process started in the party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे