कांग्रेस नेतृत्व ने जनसभा और चुनाव तैयारियों को लेकर कई प्रदेशों के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की
By भाषा | Updated: November 22, 2021 22:44 IST2021-11-22T22:44:56+5:302021-11-22T22:44:56+5:30

कांग्रेस नेतृत्व ने जनसभा और चुनाव तैयारियों को लेकर कई प्रदेशों के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की
नयी दिल्ली, 22 नवंबर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने महंगाई के मुद्दे पर अगले महीने दिल्ली में बड़ी जनसभा करने, कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद इस मुद्दे पर आगे की रणनीति और कुछ राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को कई प्रदेशों के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन किया।
कांग्रेस का वाररूम कहे जाने वाले ‘15 गुरुद्वारा रकाबजगंज रोड’ (15 जीआरजी) पर हुई बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारियों के साथ महंगाई, कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी शामिल हुए। सूत्रों का कहना है कि पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार और कई अन्य नेता बैठक में शामिल थे।
बैठक के बाद कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल ने संवाददाताओं से कहा कि अगले महीने दिल्ली में कांग्रेस बड़ी रैली करेगी और बैठक में इसी को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि अगले महीने रैली होगी और जल्द ही तिथि एवं स्थान का चयन किया जाएगा।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अभी रैली को लेकर तिथि और स्थान का चयन नहीं हुआ है। महंगाई से जनता परेशान है और कांग्रेस लोगों की लड़ाई लड़ेगी। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस को जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे हम निभाएंगे।’’
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की घोषणा के बाद इस विषय को लेकर आगे की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक से अवगत एक सूत्र ने बताया, ‘‘कांग्रेस की ओर से महंगाई, सीमा की स्थिति, किसान आंदोलन और बेरोजगारी को लेकर संसद से सड़क तक सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है। संभव है कि दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा उसी समय हो, जब संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा हो।’’
संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से आरंभ हो रहा है, जो 23 दिसंबर तक चलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।