महाराष्ट्र के कांग्रेसी नेता कल राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर सोनिया गांधी से करेगें चर्चा

By शीलेष शर्मा | Published: November 1, 2019 05:46 AM2019-11-01T05:46:35+5:302019-11-01T05:46:35+5:30

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के चार बड़े नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए आज रात दिल्ली पहुंच रहे है इनमें प्रदेश अध्यक्ष बालासाहब थोरत, पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण और विजय वेरट्टीवार के नाम शामिल है.

Congress leaders from Maharashtra will discuss the political developments in the state with Sonia Gandhi tomorrow | महाराष्ट्र के कांग्रेसी नेता कल राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर सोनिया गांधी से करेगें चर्चा

महाराष्ट्र के कांग्रेसी नेता कल राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर सोनिया गांधी से करेगें चर्चा

Highlightsविधानमंडल दल के नेता के चयन के साथ-साथ राज्य के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा होने के संकेत है.सूत्रों ने दावा किया कि कल की बैठक में संभवत: यह सुनिश्चित हो जाएगा कि विधानसभा में कांग्रेस का नेता कौन होगा.

महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर शिव सेना और भाजपा के बीच चल रहे विवाद पर कांग्रेस कड़ी नजर रख रही है. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के चार बड़े नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए आज रात दिल्ली पहुंच रहे है इनमें प्रदेश अध्यक्ष बालासाहब थोरत, पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण और विजय वेरट्टीवार के नाम शामिल है.

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इन नेताओं की कल राज्य के प्रभारी महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात होगी जिसमें विधानमंडल दल के नेता के चयन के साथ-साथ राज्य के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा होने के संकेत है.

सूत्रों ने दावा किया कि कल की बैठक में संभवत: यह सुनिश्चित हो जाएगा कि विधानसभा में कांग्रेस का नेता कौन होगा. जहां तक शिव-सेना भाजपा को लेकर सरकार के गठन पर जो विवाद बना हुआ है उस पर कांग्रेस कल बैठक में चर्चा तो करेगी लेकिन कोई फैसला तब तक नहीं होगा जब तक सोनिया गांधी और शरद पवार के बीच बातचीत नहीं हो जाती.

पार्टी के एक बड़े नेता ने लोकमत से बातचीत करते हुए कहा कि शिव सेना और भाजपा को लेकर सरकार के गठन पर जो परिस्थिति पैदा होगी उसी की रोशनी में कांग्रेस और राकांपा मिलकर फैसला करेंगे. पार्टी के इस पदाधिकारी ने यह भी साफ किया कि शरद पवार इस मामले में फैसला लेने के लिए अधिकृत किए जा सकते है जिसका अनुसरण कांग्रेस कर सकती है क्योंकि कांग्रेस बिना पवार की मर्जी के इस जटिल मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लेना चाहती. 

Web Title: Congress leaders from Maharashtra will discuss the political developments in the state with Sonia Gandhi tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे