यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने हिंदी में शपथ ली, सभी ने मेजें थपथपाकर अभिनंदन किया

By भाषा | Updated: June 18, 2019 15:28 IST2019-06-18T15:28:14+5:302019-06-18T15:28:14+5:30

सोनिया ने अपनी चिरपरिचित शैली में मुस्कुराते हुए हिंदी में शपथ ली। जैसे ही महासचिव ने उनका नाम पुकारा सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका अभिनंदन किया। उनके शपथ लेने के बाद भी सदन में यही नजारा देखने को मिला। उनके शपथ लेने के दौरान सदन में कांग्रेस अध्यक्ष एवं उनके पुत्र राहुल गांधी भी मौजूद थे।

Congress leader Sonia Gandhi takes oath as a Member of Parliament. | यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने हिंदी में शपथ ली, सभी ने मेजें थपथपाकर अभिनंदन किया

सोनिया उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की एकमात्र ऐसी उम्मीदवार रहीं जिन्होंने इस लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की। वह 2004 से लगातार रायबरेली का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। 

Highlightsमुलायम सिंह यादव, ओम बिड़ला, सुखबीर बादल और अभिनेता सनी देओल सहित कई सदस्यों ने शपथ लीसोनिया उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की एकमात्र ऐसी उम्मीदवार रहीं जिन्होंने इस लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की।

कांग्रेस संसदीय दल की नेता और रायबरेली से निर्वाचित हुईं सोनिया गांधी ने मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली। सोनिया ने अपनी चिरपरिचित शैली में मुस्कुराते हुए हिंदी में शपथ ली। जैसे ही महासचिव ने उनका नाम पुकारा सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका अभिनंदन किया।


उनके शपथ लेने के बाद भी सदन में यही नजारा देखने को मिला। उनके शपथ लेने के दौरान सदन में कांग्रेस अध्यक्ष एवं उनके पुत्र राहुल गांधी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि सोनिया उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की एकमात्र ऐसी उम्मीदवार रहीं जिन्होंने इस लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की। वह 2004 से लगातार रायबरेली का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। 

मुलायम सिंह यादव, ओम बिड़ला, सुखबीर बादल और अभिनेता सनी देओल सहित कई सदस्यों ने शपथ ली

नवगठित लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव, भाजपा के ओम बिड़ला, कांग्रेस के शशि थरूर, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर बादल, द्रमुक के टी आर बालू और अभिनेता सनी देओल सहित कई नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली।

शपथ लेने वालों में प्रमुख नाम ओम बिड़ला का है जो लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में राजग के उम्मीदवार बनाए गए हैं। शपथ के लिए उनका नाम पुकारे जाने के बाद सत्तापक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथापाई और कई सदस्य उन्हें बधाई देते हुए देखे गए। मैनपुरी संसदीय सीट से निर्वाचित सांसद मुलायम सिंह यादव व्हील चेयर पर लोकसभा पहुंचे और उन्हें खराब स्वास्थ्य के कारण निर्धारित क्रम से पहले निचले सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गयी।

यादव को उनके पुत्र एवं आजमगढ़ से सपा सांसद अखिलेश यादव व्हील चेयर पर बैठाकर निचले सदन में लेकर आये। मुलायम का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिन से खराब चल रहा है। उनके सदन में पहुंचने के बाद कार्यवाहक लोकसभा अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने लोकसभा महासचिव से कहा कि मुलायम सिंह यादव सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं और आजकल बीमार चल रहे हैं। इसलिए उन्हें पहले शपथ दिलायी जाए।

पंजाब से अकाली दल के सुखबीर बादल, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और कांग्रेस सदस्यों मनीष तिवारी और परनीत कौर ने भी शपथ ली। पंजाब के ज्यादातर सदस्यों ने पंजाबी में शपथ ली। राज्य की गुरुदासपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुने गए अभिनेता सनी देओल का नाम शपथ के लिए पुकारा गया तो सत्तापक्ष के कई सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। शपथ लेने के दौरान देओल अंग्रेजी के शब्द ‘अपहोल्ड’ की जगह ‘विथहोल्ड’ पढ़ बैठे, हालांकि उन्होंने तत्काल अपनी भूल सुधार ली।

Web Title: Congress leader Sonia Gandhi takes oath as a Member of Parliament.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे