कांग्रेस नेता राजीव सातव कोरोना से संक्रमित

By भाषा | Updated: April 22, 2021 17:41 IST2021-04-22T17:41:03+5:302021-04-22T17:41:03+5:30

Congress leader Rajeev Satava infected with corona | कांग्रेस नेता राजीव सातव कोरोना से संक्रमित

कांग्रेस नेता राजीव सातव कोरोना से संक्रमित

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य राजीव सातव कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

कांग्रेस के गुजरात प्रभारी सातव ने कहा, ‘‘हल्के-फुल्के लक्षण दिखने के बाद जांच कराई जिससे मेरे कोरोना से संक्रमित होने का पता चला। हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से कहना है कि वे सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।’’

यह जानकारी साझा करने से कुछ घंटे पहले सातव ने गुजरात में कोरोना की स्थिति को लेकर डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनमें हल्के-फुल्के लक्षण दिख रहे हैं।

सातव से पहले हाल के दिनों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, शशि थरूर और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leader Rajeev Satava infected with corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे