'संघ और भाजपा से डरने वालों की कांग्रेस में कोई जगह नहीं', राहुल गांधी की दो टूक, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज

By शीलेष शर्मा | Published: July 16, 2021 04:40 PM2021-07-16T16:40:27+5:302021-07-16T18:37:43+5:30

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के नियुक्त वालंटियर्स को संबोधित कर रहे थे।

congress leader rahul gandhi attacks on pm modi, said - Those who are afraid can go from Congress | 'संघ और भाजपा से डरने वालों की कांग्रेस में कोई जगह नहीं', राहुल गांधी की दो टूक, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज

राहुल गांधी। (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के नियुक्त वालंटियर्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन्हें डर लगता है वे जा सकते हैं। भाजपा के फेक न्यूज से डरने की जरूरत नहीं है। यदि प्रधानमंत्री कहते हैं कि योगी सरकार ने कोरोना काल में हालात के नियंत्रण के लिए अच्छा काम किया है तो उस पर हंसिए। 

जो लोग संघ और भाजपा से डरते हैं उनके लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है। वह पार्टी से बाहर जाना चाहते हैं तो जाएं, बहुत से दूसरे लोग हैं जो भाजपा और संघ से मुक़ाबला करना चाहते हैं उनको पार्टी के अंदर लाओ। यह बात राहुल गांधी ने सोशल मीडिया टीम के साथ दो घंटे चली बैठक में कही। राहुल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम का उल्लेख करते हुए तंज कसा कि उनको अपनी दौलत को लेकर संघ और भाजपा का डर सता रहा था। इसी डर से सिंधिया कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए।
 
राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार मीडिया पर कब्जा कर रही है। इस कारण सोशल मीडिया ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। ज़रूरत इस बात की है कि हम बिना डरे ऐसी ताक़तों का मुकाबला करें और सच्चाई जनता के सामने रखें। राहुल ने नेल्सन मंडेला से हुए अपने एक संवाद का जिक्र करते हुए कहा कि मंडेला ने कहा था कि कांग्रेस जब अंग्रेजों से लड़ी तब हममें हौसला आया कि हम भी लड़ सकते हैं। सोशल मीडिया की अपनी टीम को राहुल ने दो टूक संदेश दिया कि संघ और भाजपा से डरने वालों को बाहर करो तथा जो डरते नहीं उनको पार्टी में लाओ। 

राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रुख अख्तियार किया। उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा की फेक न्यूज से डरने की जरूरत नहीं है। यदि पीएम कहते हैं कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कोरोना के हालातों से निपटने के लिए अच्छा काम किया है तो उन पर हंसिए। यदि पीएम कहते हैं कि भारत के क्षेत्र में चीन नहीं घुसा है तो उन पर हंसिए। 

फेक न्यूज पर विश्वास करना बंद कर दिया - राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने वालंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि अब लोगों ने भाजपा द्वारा फैलाई जा रही फेक न्यूज पर विश्वास करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। 

संसदीय रक्षा कमेटी से वॉकआउट

बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी ने संसदीय रक्षा कमेटी से वॉकआउट किया था। उन्होंने डोकलाम और सीमा से जुड़े ऐसे ही मामलों पर चर्चा कराने की मांग की थी। हालांकि उनकी मांग को जब खारिज कर दिया तो उन्होंने अन्य कांग्रेसी सांसदों के साथ वॉकआउट किया। 

कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़ी

पिछले कुछ वक्त में ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, रीता बहुगुणा जोशी, हेमंत बिस्व सरमा, जगदंबिका पाल, चौधरी बीरेंद्र सिंह, नारायण राणे जैसे कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़ दी थी।   

Web Title: congress leader rahul gandhi attacks on pm modi, said - Those who are afraid can go from Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे