कोरोना कंट्रोल पर कांग्रेस नेता चिदंबरम ने PM मोदी के प्रयासों की सराहना की, जानें क्या कहा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 16, 2020 05:51 AM2020-03-16T05:51:15+5:302020-03-16T05:51:15+5:30

अपने कांग्रेस के साथियों शशि थरूर और राहुल गांधी के विपरीत चिदंबरम ने देश में घातक वायरस को नियंत्रित करने के सरकार के अब तक प्रयासों की सराहना की.

Congress leader p. Chidambaram praised PM Modi's efforts on corona virus control | कोरोना कंट्रोल पर कांग्रेस नेता चिदंबरम ने PM मोदी के प्रयासों की सराहना की, जानें क्या कहा

चिदंबरम (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस को लेकर सरकार की प्रशंसा करनेवालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी हैं.पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने कहा, ''आईसीएमआर की चेतावनी पर ध्यान देने का समय है."

 नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने आज देश में राज्य सरकारों व केंद्र के बीच समन्वय के अंतर को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार से देश में कोरोना वायरस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए और कदम उठाने का आग्रह किया.

अपने कांग्रेस के साथियों शशि थरूर और राहुल गांधी के विपरीत चिदंबरम ने देश में घातक वायरस को नियंत्रित करने के नरेंद्र मोदी सरकार के अब तक प्रयासों की सराहना की. सरकार की प्रशंसा करनेवालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी हैं. उन्होंने कोरोना को लेकर केंद्र के प्रयासों को तारीफ की है. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ''कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई अब तक अच्छी रही है, लेकिन हम अधिक कर सकते है?

कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले एक हफ्ते में 31 से बढ़कर 107 हो गए हैं. कुछ राज्य सरकारों ने आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की है. यह केंद्र सरकार के लिए और उपायों पर विचार करने का समय है.'' पूर्व वित्तमंत्री ने कहा, ''आईसीएमआर की चेतावनी पर ध्यान देने का समय है.

अगर हमारे पास वायरस के प्रसार को रोकने के लिए स्टेज 3 में 30 दिन कार्रवाई का समय है तो हमें तेजी से दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए.'' इससे पहले शुक्र वार को थरूर ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार की निंदा की. राहुल गांधी ने भी गुरु वार को देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार पर हमला किया था.

Web Title: Congress leader p. Chidambaram praised PM Modi's efforts on corona virus control

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे