कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी के निधन पर राहुल, चिदंबरम समेत पार्टी के कई नेताओं ने जताया शोक, जानिए किसने क्या कहा

By भाषा | Published: July 28, 2019 04:10 PM2019-07-28T16:10:46+5:302019-07-28T16:10:46+5:30

रेड्डी को हाल में निमोनिया हुआ था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार देर रात एक बजकर 28 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। वह 77 वर्ष के थे। वह चार बार विधायक और पांच बार लोकसभा सांसद रहे। साथ ही दो बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे ।

Congress leader Jaipal Reddy death leaders including Rahul Gandhi, Chidambaram expressed their condolences | कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी के निधन पर राहुल, चिदंबरम समेत पार्टी के कई नेताओं ने जताया शोक, जानिए किसने क्या कहा

कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी के निधन पर राहुल, चिदंबरम समेत पार्टी के कई नेताओं ने जताया शोक, जानिए किसने क्या कहा

Highlightsरेड्डी को हाल में निमोनिया हुआ था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार देर रात एक बजकर 28 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली।वह चार बार विधायक और पांच बार लोकसभा सांसद रहे। साथ ही दो बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे ।

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी के निधन पर रविवार को शोक व्यक्त किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें बेहतरीन सांसद और तेलंगाना का महान पुत्र करार दिया वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रेड्डी को बुद्धिमत्ता और ज्ञान का खजाना बताया। सिंह ने कहा, ‘‘ मेरे मित्र और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री जयपाल रेड्डी के असमय निधन से बेहद दुखी हूं। वह बुद्धिमत्ता और ज्ञान का खजाना थे। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।’’

रेड्डी को हाल में निमोनिया हुआ था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार देर रात एक बजकर 28 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। वह 77 वर्ष के थे। वह चार बार विधायक और पांच बार लोकसभा सांसद रहे। साथ ही दो बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे ।

गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री जयपाल रेड्डी के निधन के बारे में जान दुखी हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बेहतरीन सांसद, तेलंगाना के महान पुत्र, उन्होंने अपना पूरा जीवन जन सेवा में समर्पित कर दिया। उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’’

पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि वह रेड्डी के निधन से काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ उनके द्वारा कहे या लिखे हर शब्द में गहरी विद्वता और एक जुनून था जो असाधारण था। उन्होंने पुराने मूल्यों और नई दुनिया की तकनीकों को सहजता से जोड़ा।’’

चिदम्बरम ने कहा कि रेड्डी को उनके मित्र, समर्थक और तेलुगू लोग बहुत याद करेंगे। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, ‘‘पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी के निधन की खबर सुन हम बेहद दुखी हैं। वह पांच बार लोकसभा सांसद, दो बार राज्यसभा के सदस्य और चार बार विधायक रहें। हम उम्मीद करते हैं कि उनके परिवार और दोस्तों को इस दुख की घड़ी से उबरने के लिए हौसला मिले।’’

कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी रेड्डी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘ वह लोकतंत्र के आधुनिक मूल्यों के लिए खड़े रहे और उन्हें प्रशासन में त्रुटिहीन ईमानदारी के लिए जाना जाता था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वह रेड्डी के निधन से दुखी हैं और उनके साथ उनके निजी संबंध थे। गहलोत ने लिखा, ‘‘ उनके परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, भगवान उन्हें शक्ति दे....भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रेड्डी के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ‘‘ मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार और उनके सहकर्मियों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’’ तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में धर्मनिरपेक्षता और ईमानदारी के सिद्धांत उनके दिल के बेहद करीब थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ श्री जयपाल रेड्डी एक बेहतरीन वक्ता, बुद्धिमान और एक महान इंसान थे। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’’ 

Web Title: Congress leader Jaipal Reddy death leaders including Rahul Gandhi, Chidambaram expressed their condolences

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे