पाकिस्तान के पुल को भोपाल का बताकर विवादों में घिरे दिग्विजय सिंह, CM शिवराज ने इस अंदाज में दिया जवाब

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 11, 2018 09:21 IST2018-06-11T09:21:01+5:302018-06-11T09:21:01+5:30

दिग्विजय ने रविवार (10 जून) को ट्विटर पर भोपाल पर बन रहे एक रेलवे ओवर ब्रिज की फोटो शेयर किया और जिस पर वह जमकर ट्रोल हो गए।

Congress leader Digvijay Singh shares a fake image to target the Modi government | पाकिस्तान के पुल को भोपाल का बताकर विवादों में घिरे दिग्विजय सिंह, CM शिवराज ने इस अंदाज में दिया जवाब

पाकिस्तान के पुल को भोपाल का बताकर विवादों में घिरे दिग्विजय सिंह, CM शिवराज ने इस अंदाज में दिया जवाब

भोपाल,11 जून : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में  भले अभी वक्त हो लेकिन यहां की राजनीति अभी से रंग दिखाने लगी है। पार्टियों का एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है। ऐसे में कांग्रेस महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक फोटो पोस्ट करके खुद को विवादों में धकेल दिया है। दिग्विजय ने रविवार (10 जून) को ट्विटर पर भोपाल पर बन रहे एक रेलवे ओवर ब्रिज की फोटो शेयर किया और जिस पर वह जमकर ट्रोल हो गए।  क्योंकि, ये ओवर ब्रिज की ये फोटो असल में पाकिस्तान का था। इतना ही नहीं उस फोटो पर खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह को जवाब दिया।

दरअसल दिग्विजय सिंह फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि  यह है सुभाष नगर रेलवे फाटक भोपाल पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का एक पोल, जिसमें आ गईं दरारें/क्रैक इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाती हैं। अभी तो पुल भी नहीं बना। एक बीजेपी नेता के मार्गदर्शन में निर्माण हो रहा है, फिर यह सब क्यों और कैसे? वाराणसी की दुर्घटना यहां भी ना हो जाए। बाद में इस पर उन्होंने बिना देरी किए माफी भी मांग ली लेकिन तब तक वह ट्रोल हो चुके थे।

दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर कई सोशल



मीडिया यूज़र्स ने अपने ट्वीट्स में सबूत के साथ बताया कि दिग्विजय ने जो पुल की तस्वीर लगाई है, वह असल में पाकिस्तान के रावलपिंडी की है। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय के ट्वीट के स्क्रीनशॉट और पाकिस्तान के पुल का स्क्रीनशॉट शेयर किया। 

सीएम ने दिग्विजय के लिए लिखा- 'पता नहीं इनको ऐसा क्यों लगा कि मध्य प्रदेश में आज भी उनके ज़माने जैसी धांधलियां होती होंगी। यह वह हैं जो ज़मीन पर तो छोड़िए, अपने ट्विटर हैंडल पर भी पुल ठीक से नहीं बना पाए।



 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दिग्विजय सिंह इस पर तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हों इससे पहले भी उनके साथ ऐसा हो चुका है। वहीं, जिस तरह से उन्होंने एक फोटो के जरिए शिवराज सरकार को घेरने की कोशिश की उससे साफ हो गया है कि वह इस बार चुनाव में जमकर आरोप लगाते नजर आने वाले हैं।
 

Web Title: Congress leader Digvijay Singh shares a fake image to target the Modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे