ये दो शेर पढ़कर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को दी बधाई

By रजनीश | Published: June 19, 2019 01:25 PM2019-06-19T13:25:04+5:302019-06-19T13:25:04+5:30

ओम बिरला राजस्थान से तीन बार विधायक और दो बार सांसद रहे हैं। बिरला लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर आठ बार सांसद रही सुमित्रा महाजन का स्थान लेंगे।

Congress leader Adhir Ranjan Chaudhary to newly elected Lok Sabha Speaker Om Birla | ये दो शेर पढ़कर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को दी बधाई

ये दो शेर पढ़कर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को दी बधाई

Highlightsअधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता हैं।बीजेपी के दो बार के सांसद ओम बिरला लोकसभा स्पीकर बनाए गए।लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का नेता होने के नाते अधीर रंजन चौधरी कई सरकारी कमेटियों और महत्वपूर्ण चयन समितियों में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर बनाए जाने पर बधाई देते हुए कुछ लाइनें भी सुनाई। अधीर रंजन ने कहा कि "खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते, सदा खुशियों से भरे हों तेरे रास्ते, हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह, खुशबू फूलों के साथ रहती है जिस तरह।"


इसके आगे उन्होंने एक और लाइन सुनाई- "जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आएं, जब पुजारी को मंदिर में रहमान नजर आएं, दुनिया की सूरत बदल जाएंगी जब इंसान को इंसान में इंसान नजर आए।"

बीजेपी के दो बार के सांसद ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर (लोकसभा अध्यक्ष) चुने जाने पर पीएम मोदी ने भी उनकी तारीफ में खूब कसीदे पढ़े। राजस्थान में कोटा-बूंदी संसदीय सीट से जीतने वाले ओम बिरला की तारीफ में पीएम मोदी ने कहा कि हम सबके लिए गर्व का विषय है कि स्पीकर पद पर आज हम ऐसे व्यक्ति का अनुमोदन कर रहे हैं, जिन्होंने छात्र राजनीति से ही जीवन का सर्वाधिक उत्तम समय, बिना किसी ब्रेक के समाज की किसी न किसी गतिविधि में व्यतीत किया है।

सुमित्रा महाजन की जगह लेंगे ओम बिरला
बिरला (57) राजस्थान से तीन बार विधायक और दो बार सांसद रहे हैं। बिरला लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर आठ बार सांसद रही सुमित्रा महाजन का स्थान लेंगे। आमतौर पर लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठता क्रम पर विचार किया जाता है लेकिन ऐसे भी मौके रहे हैं जब एक बार और दो बार के निर्वाचित सांसद अध्यक्ष बने हैं।

राहुल गांधी के नकारने के बाद अधीर रंजन दो दी गई लोकसभा में कांग्रेस के नेता की जिम्मेदारी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता बनाए गए हैं। यह फैसला उस समय लिया गया जब राहुल गांधी ने यह पद स्वीकार करने से इनकार कर दिया। मंगलवार सुबह लंबी रणनीतिक चर्चा के बाद यह फैसला किया गया। इस दौरान राहुल गांधी और उनकी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उपस्थित थीं। अधीर चौधरी का उल्लेख करते हुए लोकसभा को एक पत्र लिखा गया कि वो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता होंगे। पत्र में यह भी लिखा गया कि वो सभी महत्वपूर्ण चयन समितियों में पार्टी का प्रतिनिधित्व भी करेंगे।

अधीर पश्चिम बंगाल से पांच बार से कांग्रेस सांसद हैं। के. सुरेश लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक होंगे। लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का नेता होने के नाते अधीर रंजन चौधरी कई सरकारी कमेटियों और महत्वपूर्ण चयन समितियों में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Web Title: Congress leader Adhir Ranjan Chaudhary to newly elected Lok Sabha Speaker Om Birla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे