कांग्रेस जिंदा हो रही है, सोनिया गांधी हमारी नेता हैं और रहेंगी, राहुल वापसी जल्द करेंगे ः एंटनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 25, 2019 08:58 PM2019-10-25T20:58:51+5:302019-10-25T20:58:51+5:30

एंटनी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "राहुल गांधी की भी फिक्र मत कीजिये, वह और अधिक ताकत के साथ वापसी करेंगे।" यह पूछे जाने पर कि क्या सोनिया गांधी को विधानसभा चुनावों में हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दे देना चाहिये।

Congress is getting alive, Sonia Gandhi is our leader and will be, Rahul will return soon: Antony | कांग्रेस जिंदा हो रही है, सोनिया गांधी हमारी नेता हैं और रहेंगी, राहुल वापसी जल्द करेंगे ः एंटनी

सोनिया जी हमारी सर्वोच्च नेता हैं। वह कांग्रेसी हैं और जब तक पार्टी चाहेगी तब तक कांग्रेस को कामयाबी की ओर ले जाती रहेंगी।

Highlightsएंटनी ने कहा कि जिन्होंने यह सवाल पूछा है उन्हें कांग्रेस को लेकर "बेवजह परेशान" होने की जरूरत नहीं है।इसके बजाय उन्हें अपने लेखन को लेकर चिंतित होना चाहिये।

कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर अनिश्चितता के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने शुक्रवार को कहा कि सोनिया गांधी पार्टी की नेता हैं और जब तक पार्टी चाहेगी तब तक वह हमारी नेता रहेंगी।

एंटनी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "राहुल गांधी की भी फिक्र मत कीजिये, वह और अधिक ताकत के साथ वापसी करेंगे।" यह पूछे जाने पर कि क्या सोनिया गांधी को विधानसभा चुनावों में हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दे देना चाहिये, इसपर एंटनी ने कहा कि जिन्होंने यह सवाल पूछा है उन्हें कांग्रेस को लेकर "बेवजह परेशान" होने की जरूरत नहीं है और इसके बजाय उन्हें अपने लेखन को लेकर चिंतित होना चाहिये।

एंटनी ने कहा, "सोनिया जी हमारी सर्वोच्च नेता हैं। वह कांग्रेसी हैं और जब तक पार्टी चाहेगी तब तक कांग्रेस को कामयाबी की ओर ले जाती रहेंगी। पूरी कांग्रेस पार्टी के सर्वसम्मत अनुरोध के कारण उन्होंने बलिदान दिया। सोनिया गांधीजी को लेकर चिंतित न हों।

वह हमारी अध्यक्ष हैं और जब तक पार्टी चाहे वह काम करती रहेगीं।" लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन और राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में कुछ माह तक नेतृत्व को लेकर उहापोह की स्थिति रही। 

Web Title: Congress is getting alive, Sonia Gandhi is our leader and will be, Rahul will return soon: Antony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे