कश्मीर में ‘अलगाववाद की राजनीति’ कर रही है कांग्रेस, असम में उसका एजेंडा ‘साम्प्रदायिक’ : हिमंत

By भाषा | Updated: November 19, 2020 21:55 IST2020-11-19T21:55:54+5:302020-11-19T21:55:54+5:30

Congress is doing 'politics of separatism' in Kashmir, its agenda 'communal' in Assam: Himanta | कश्मीर में ‘अलगाववाद की राजनीति’ कर रही है कांग्रेस, असम में उसका एजेंडा ‘साम्प्रदायिक’ : हिमंत

कश्मीर में ‘अलगाववाद की राजनीति’ कर रही है कांग्रेस, असम में उसका एजेंडा ‘साम्प्रदायिक’ : हिमंत

गुवाहाटी, 19 नवंबर असम के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हिमंत बिस्व सरमा ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस कश्मीर में ‘खतरनाक’ अलगाववाद की राजनीति कर रही है और दूसरी ओर असम में उसका ‘एजेंडा साम्प्रदायिक’ है जो देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचा सकता है।

उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्षों से कहा कि वे अलगाववाद और साम्प्रदायिकता पर अपना रुख स्पष्ट करें।

यहा संवाददाता सम्मेलन में सरमा ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में गुपकार गैंग के साथ कांग्रेस का गठजोड़ और असम में एआईयूडीएफ के साथ उसका गठबंधन खतरनाक है और यह पार्टी के संदेहास्पद एजेंडे को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फारुक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती नीत गुपकार गैंग भाजपा द्वारा समाप्त किए गए अनुच्छेदों 370 और 35(ए) की वापसी चाहता है और सभी जानते हैं कि उनके संबंध अलगाववादियों के साथ हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा अनुच्छेद 370 और 35(ए) की वापसी नहीं होने देगी और असम में कांग्रेस के साम्प्रदायिक एजेंडे को विफल करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress is doing 'politics of separatism' in Kashmir, its agenda 'communal' in Assam: Himanta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे