"कांग्रेस को 'सनातन' पर शर्म आती है, भाजपा राजस्थान में 'राम राज्य' स्थापित करेगी", केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 15, 2023 07:04 AM2023-09-15T07:04:02+5:302023-09-15T07:11:23+5:30

अनुराग ठाकुर ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाली अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया और कहा कि अगर चुनाव बाद राजस्थान में भाजपा की सरकार बनती है तो वह यहां पर "राम राज्य" स्थापित करेगी।

"Congress is ashamed of 'Sanatan', BJP will establish 'Ram Rajya' in Rajasthan", said Union Minister Anurag Thakur | "कांग्रेस को 'सनातन' पर शर्म आती है, भाजपा राजस्थान में 'राम राज्य' स्थापित करेगी", केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsअनुराग ठाकुर ने राजस्थान में भाजपा का प्रचार करते हुए गहलोत सरकार पर किया जमकर हमला राजस्थान में सरकार बनाकर हम भ्रष्टाचार, महिलाओं के खिलाफ अपराध, पेपर लीक से मुक्ति दिलाएंगेकांग्रेस को सनातन धर्म पर शर्म आती है, वे सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं

भीलवाड़ा: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाली अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया और कहा कि अगर चुनाव बाद राजस्थान में भाजपा की सरकार बनती है तो वह राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त कराएगी और "राम राज्य" स्थापित करेगी।

अनुराग ठाकुर ने बीते गुरुवार को भीलवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, "भाजपा का विश्वास 'सबका साथ सबका विकास' में हैं। राजस्थान में सरकार बनाने के बाद हम इसे भ्रष्टाचार, महिलाओं के खिलाफ अपराध, पेपर लीक और जंगल राज से मुक्त करेंगे। यहां पर हमें 'राम राज्य' स्थापित करना है।"

अपने भाषण के दौरान उन्होंने सूबे की कांग्रेस सरकार की जमकर खिंचाई करते हुए कहा, "कांग्रेस को सनातन धर्म पर शर्म आती है, वे सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं, वे हिंदुओं का अपमान करते हैं और वे इस देश के संविधान को कुचलना चाहते हैं।"

ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस और उनके समर्थक दलों के नेता हर दिन कहते हैं कि वे सनातन धर्म को खत्म कर देंगे। अब तो उन्होंने पत्रकारों का भी बहिष्कार करना शुरू कर दिया है और शिकायतें दर्ज करानी शुरू कर दी है। चाहे चेन्नई हो या बंगाल, वे डर के मारे शिकायतें दर्ज करा रहे हैं।"

इसके साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर कई अन्य आरोप भी लगाए।

उन्होंने परोक्ष रूप से गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार केवल 'जीजाजी' (रॉबर्ट वाड्रा) और राहुल गांधी को खुश करने में लगी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्ष दल नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेहद कठोर और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था और कहा था, 'क्या एक चाय बेचने वाला देश चलाएगा?'

ठाकुर ने भाषण के अंत में कहा, ''जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उसने पूरा खजाना खाली कर दिया था लेकिन मोदी सरकार ने देशवासियों के लिए थिंक टैंक बनाकर फिर से उस खाली खजाने को भर दिया है।''

Web Title: "Congress is ashamed of 'Sanatan', BJP will establish 'Ram Rajya' in Rajasthan", said Union Minister Anurag Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे