लाइव न्यूज़ :

केजरीवाल सरकार की मिलिंद देवरा ने की तारीफ तो भड़की कांग्रेस, अलका लाम्बा ने कहा- पिता के नाम से पार्टी में आओ, फिर बैठे-बैठे टिकट पाओ

By भाषा | Updated: February 18, 2020 04:55 IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा रविवार रात केजरीवाल के एक भाषण का संक्षिप्त वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''एक ऐसी जानकारी साझा कर रहा हूं जिससे कम लोग अवगत हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले पांच साल में राजस्व को दोगुना कर दिया है और अब यह 60 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। दिल्ली अब भारत का आर्थिक रूप से सबसे सक्षम राज्य बन रहा है।"

Open in App
ठळक मुद्दे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने कड़ी आपत्ति जताई और कुछ आंकड़े रखते हुए कहा, भाई, अगर आपको कांग्रेस पार्टी छोड़नी है, तो छोड़ सकते हैं। सुरजेवाला ने कहा, उन्हें कांग्रेस को अपने क्षेत्रों में मजबूत करना चाहिए। जिस दिन से वे ऐसा करेंगे वे कांग्रेस के विकास और बहुलवाद और समावेश की राजनीति में भी योगदान देंगे।

 दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने वाली कांग्रेस में सोमवार को उस वक्त नया विवाद खड़ा हो गया जब पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा ने राष्ट्रीय राजधानी में पिछले पांच साल में राजस्व दोगुना होने को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार की तारीफ की। इस पर कांग्रेस नेता अजय माकन सहित दिल्ली कांग्रेस के कई नेताओं ने उन्हें आड़े हाथ लिया। कांग्रेस ने इस विवाद की पृष्ठभूमि में युवा नेताओं को नसीहत देते हुए दो टूक कहा कि वे दूसरे राज्यों के मुद्दों पर टिप्पणी से पहले अपनी भूमिका और जिम्मेदारी पर विचार करें।

देवरा के केजरीवाल की तारीफ किए जाने पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने चुनाव नतीजों के बाद दिल्ली कांग्रेस के नेताओं से कहा था कि वे अपनी भूमिका और जिम्मेदारी पर आत्मचिंतन करें। शेष भारत के कांग्रेस नेताओं से भी हम कहना चाहते हैं कि वे अपने राज्यों से बाहर के मुद्दों पर टिप्पणी करने से पहले अपने प्रदर्शन, अपनी जिम्मेदारी और पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को देखें।’’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘उन्हें कांग्रेस को अपने क्षेत्रों में मजबूत करना चाहिए। जिस दिन से वे ऐसा करेंगे वे कांग्रेस के विकास और बहुलवाद और समावेश की राजनीति में भी योगदान देंगे। सभी संजीदा और युवा नेताओं को अपनी भूमिका और जिम्मेदारी को देखना चाहिए।’’

मध्य प्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच कथित टकराव को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के बारे में कहना चाहूंगा.. कमलनाथ एवं ज्योतिरादित्य सबसे समर्पित नेताओं में शामिल हैं। दोनों नेताओं के बीच रिश्ते सौहार्दपूर्ण हैं। जिस तरह की खबरें दी जा रही हैं वे मनगढंत हैं और मुझे उनकी कोई वजह नहीं लगती ।’’

दरअसल, देवरा ने रविवार रात केजरीवाल के एक भाषण का संक्षिप्त वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''एक ऐसी जानकारी साझा कर रहा हूं जिससे कम लोग अवगत हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले पांच साल में राजस्व को दोगुना कर दिया है और अब यह 60 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। दिल्ली अब भारत का आर्थिक रूप से सबसे सक्षम राज्य बन रहा है।"

देवरा के इस ट्वीट को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट भी किया। उनकी टिप्पणी पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने कड़ी आपत्ति जताई और कुछ आंकड़े रखते हुए कहा, '' भाई, अगर आपको कांग्रेस पार्टी छोड़नी है, तो छोड़ सकते हैं। इसके बाद आप आधा-अधूरे तथ्यों का प्रचार करें।''

माकन के हमले पर पलटवार करते हुए देवरा ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भाई, मैं मुख्यमंत्री के तौर पर शीला दीक्षित के शानदार प्रदर्शन को कभी कमतर नहीं करूंगा। ऐसा करने में आपकी विशेषज्ञता है। लेकिन बदलाव लाने में कभी देर नहीं होती। आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की पैरवी करने की बजाय अगर आप शीला जी की उपलब्धियों का उल्लेख करते तो आज कांग्रेस सत्ता में होती।’’

पूर्व विधायक अलका लांबा ने भी देवरा पर निशाना साधते हुए कहा, ''पहले पिता जी के नाम से पार्टी में आओ, फिर बैठे बैठे टिकट पाओ, कांग्रेस की लहर में पहली बार में ही केंद्रीय मंत्री भी बन जाओ। जब अपने अपने दम पर लड़ने की बात आए तो हार जाओ, पार्टी में पद की लड़ाई लड़ो, फिर पार्टी को गलियाते हुए, दूसरों के गुणगान में गिटार हाथ में लेकर बजाते रहो।" भाषा हक हक माधव माधव

टॅग्स :आम आदमी पार्टीअरविन्द केजरीवालभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसअलका लांबा
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारतAAP विधायक पर रेप का आरोप, ऑस्ट्रेलिया भागा, सवालों के घेरे में पंजाब पुलिस

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश