कांग्रेस ने पंजाब को लेकर की बैठक, जल्द समाधान की संभावना

By भाषा | Updated: July 14, 2021 22:48 IST2021-07-14T22:48:59+5:302021-07-14T22:48:59+5:30

Congress held a meeting regarding Punjab, the possibility of a solution soon | कांग्रेस ने पंजाब को लेकर की बैठक, जल्द समाधान की संभावना

कांग्रेस ने पंजाब को लेकर की बैठक, जल्द समाधान की संभावना

नयी दिल्ली, 14 जुलाई कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी की पंजाब इकाई में चल रही कलह को दूर करने के लिए बुधवार को बैठक की और अब इस मामले का जल्द समाधान निकलने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस के मुद्दे पर चर्चा की।

सूत्रों का कहना है कि इस मामले का समाधान जल्द निकाल लिया जाएगा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव की घोषणा की जाएगी।

हरीश रावत ने पार्टी की पंजाब इकाई में चल रही कलह के जल्द खत्म होने का संकेत देते हुए मंगलवार को कहा था कि अगले तीन-चार दिनों में पंजाब कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आएगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से पंजाब कांग्रेस में खुलकर कलह देखने को मिल रही है। पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

पार्टी में कलह को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था। इस समिति ने मुख्यमंत्री समेत पंजाब कांग्रेस के 100 से अधिक नेताओं की राय ली और फिर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी।

पिछले दिनों अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। सिद्धू भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress held a meeting regarding Punjab, the possibility of a solution soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे