PM Modi in Lok Sabha: लोकसभा में बोले पीएम मोदी, टुकड़े-टुकड़े गैंग की नेता बन गई है कांग्रेस

By रुस्तम राणा | Updated: February 7, 2022 19:26 IST2022-02-07T19:21:52+5:302022-02-07T19:26:57+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि कांग्रेस ने तमिल भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की, वह देश को बांटना और राज करना चाहती है। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सरदार बताया।

Congress has become the leader of Tukde Tukde Gang says PM Modi in Lok Sabha | PM Modi in Lok Sabha: लोकसभा में बोले पीएम मोदी, टुकड़े-टुकड़े गैंग की नेता बन गई है कांग्रेस

PM Modi in Lok Sabha: लोकसभा में बोले पीएम मोदी, टुकड़े-टुकड़े गैंग की नेता बन गई है कांग्रेस

Highlightsपीएम ने कहा - कांग्रेस अगले 100 वर्षों तक सत्ता में नहीं आने का मन बना लिया हैपीएम ने कहा - विपक्ष को मेक इन इंडिया से है दिक्कत

नई दिल्ली: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेता कहा। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने अपने 'गरीबी हटाओ' नारे के कारण कई चुनाव जीते लेकिन ऐसा करने में असफल रही। फिर इस देश के गरीबों ने उन्हें हटाने के लिए वोट दिया।

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने तमिल भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की, वह देश को बांटना और राज करना चाहती है...मैं तमिलनाडु के नागरिकों को सलाम करना चाहता हूं, जिन्होंने CDS जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए घंटों सड़कों पर लाइन लगाई। फूट डालो और राज करो उनके डीएनए में है। 

PM ने कहा - कांग्रेस अगले 100 वर्षों तक सत्ता में नहीं आने का मन बना लिया है

अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, अब जब आपने (कांग्रेस) अगले 100 वर्षों तक सत्ता में नहीं आने का मन बना लिया है, तो 'मैंने भी तैयारी कर ली है।' पीएम मोदी ने कहा- सालों पहले कई राज्यों से बाहर होने के बाद भी आपके अहंकार में कोई बदलाव नहीं

पीएम मोदी ने अपने लंबे भाषण में विपक्ष को लेकर कहा, विपक्ष ने यहां महंगाई का मुद्दा उठाया है, उनकी सरकार के सत्ता में रहते हुए वह उस मामले को उठाते तो अच्छा होता। महामारी में भी हमारी सरकार ने महंगाई से निपटने की कोशिश की। 2014-2020 के दौरान मुद्रास्फीति दर 5% से नीचे थी।

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने कहा, कांग्रेस के पी चिदंबरम इन दिनों अखबारों में अर्थव्यवस्था पर लेख लिख रहे हैं। 2012 में, उन्होंने कहा था कि जनता परेशान नहीं है जब उन्हें पानी की बोतल पर 15 रुपये और आइसक्रीम पर 20 रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन जनता बर्दाश्त नहीं कर सकती जब गेहूं और चावल की कीमतों में 1 रुपये की वृद्धि हो।

पीएम ने कहा - विपक्ष को मेक इन इंडिया से है दिक्कत

पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोगों को 'मेक इन इंडिया' से दिक्कत है, क्योंकि उनके लिए इसका मतलब है कि भ्रष्टाचार नहीं होगा, वे पैसा नहीं जुटा पाएंगे। हमने रक्षा क्षेत्र के सभी लंबित मुद्दों को हल करने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा, हम अपने युवाओं, वेल्थ क्रिएटर्स और एंटरप्रेन्योर्स को डराने के तरीके से सहमत नहीं हैं। 'मेक इन इंडिया' पर सुझाव हो सकते हैं, लेकिन कौन सी मानसिकता कह सकती है कि यह विफल हो जाएगी? 'मेक इन इंडिया' का मजाक बनाने वाले खुद बन गए हैं मजाक।
 

Web Title: Congress has become the leader of Tukde Tukde Gang says PM Modi in Lok Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे