कांग्रेस ने वैश्विक पहुंच के लिए सरकार को दिए अपने 4 नेताओं के नाम, शशि थरूर उनमें शामिल नहीं

By रुस्तम राणा | Updated: May 17, 2025 12:22 IST2025-05-17T12:20:57+5:302025-05-17T12:22:36+5:30

कांग्रेस ने विदेश में भारत के पक्ष को मजबूती से रखने और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए अगले सप्ताह से विभिन्न देशों का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडलों के लिए अपने चार नेताओं आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के नाम सरकार को दिए हैं। 

Congress gives 4 names for global reach, Shashi Tharoor is not among them | कांग्रेस ने वैश्विक पहुंच के लिए सरकार को दिए अपने 4 नेताओं के नाम, शशि थरूर उनमें शामिल नहीं

कांग्रेस ने वैश्विक पहुंच के लिए सरकार को दिए अपने 4 नेताओं के नाम, शशि थरूर उनमें शामिल नहीं

Highlightsकांग्रेस ने आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के नाम सरकार को दिए हालांकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर विदेश में एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगेइस कार्य के लिए उनकी पार्टी द्वारा नामित लोगों की सूची में उनका नाम नहीं है

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर विदेश में एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, हालांकि इस कार्य के लिए उनकी पार्टी द्वारा नामित लोगों की सूची में उनका नाम नहीं है। कांग्रेस ने विदेश में भारत के पक्ष को मजबूती से रखने और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए अगले सप्ताह से विभिन्न देशों का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडलों के लिए अपने चार नेताओं आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के नाम सरकार को दिए हैं। 

पार्टी महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू को पत्र लिखकर ये नाम दिए। सरकार पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आक्रामक राजनयिक अभियान के तहत वैश्विक मंच पर भारत के पक्ष को मजबूती से रखने और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए अगले सप्ताह से विभिन्न देशों में कई बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगी। 

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "कल सुबह संसदीय कार्य मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता से बात की। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर भारत के रुख को समझाने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों के लिए चार सांसदों के नाम प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था।" 

उन्होंने कहा कि शुक्रवार दोपहर को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसदीय कार्य मंत्री को कांग्रेस की ओर से चार नाम देते हुए पत्र लिखा। रमेश के अनुसार, राहुल गांधी ने प्रतिनिधिमंडल के लिए आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का नाम दिया है।

Web Title: Congress gives 4 names for global reach, Shashi Tharoor is not among them

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे