कांग्रेस महासचिव हरीश रावत हुए कोविड-19 से संक्रमित

By भाषा | Updated: March 24, 2021 18:24 IST2021-03-24T18:24:11+5:302021-03-24T18:24:11+5:30

Congress general secretary Harish Rawat infected with Kovid-19 | कांग्रेस महासचिव हरीश रावत हुए कोविड-19 से संक्रमित

कांग्रेस महासचिव हरीश रावत हुए कोविड-19 से संक्रमित

देहरादून, 24 मार्च कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

इस संबंध में स्वयं टि्वटर पर जानकारी साझा करते हुए रावत ने कहा, '‘ अन्तोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया।'’

रावत के अलावा, उनके परिवार के चार अन्य सदस्य भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि बुधवार अपराह्न उन्होंने अपनी पत्नी, बेटी तथा परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना वायरस की जांच करवाने का फैसला लिया था लेकिन अपनी जांच करवाने से वह पहले हिचक रहे थे ।

हालांकि उन्होंने कहा, '‘फिर मुझे लगा मुझे भी (जांच) करवा लेनी चाहिये और अच्छा हुआ किल मैंने जांच करवा ली। जांच की रिपोर्ट आने पर मैं पॉजिटिव पाया गया हूं और मेरे परिवार के चार सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं।'

रावत ने कहा कि बुधवार दोपहर तक जितने भी लोग उनके संपर्क में आये हैं, वे भी अपनी जांच करवा लें क्योंकि सावधानी आवश्यक है ।

गौरतलब है कि मंगलवार को कांग्रेस नेता ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें कांग्रेस सहित राजनीतिक दलों के कई नेताओं के अलावा समाज के अन्य वर्गों के लोगों ने भी हिस्सा लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress general secretary Harish Rawat infected with Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे