स्वतंत्रता को ‘भीख’ बताने वाले बयान पर रनौत के खिलाफ अंडमान में कांग्रेस ने मामला दर्ज कराया

By भाषा | Updated: November 19, 2021 16:27 IST2021-11-19T16:27:59+5:302021-11-19T16:27:59+5:30

Congress files case against Ranaut in Andaman for his statement that freedom is 'begging' | स्वतंत्रता को ‘भीख’ बताने वाले बयान पर रनौत के खिलाफ अंडमान में कांग्रेस ने मामला दर्ज कराया

स्वतंत्रता को ‘भीख’ बताने वाले बयान पर रनौत के खिलाफ अंडमान में कांग्रेस ने मामला दर्ज कराया

पोर्ट ब्लेयर, 19 नवंबर कांग्रेस की अंडमान निकोबार द्वीप इकाई ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ उनके 1947 में भारत की आजादी को ‘भीख’ बताने वाले बयान को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि अंडमान और निकोबार प्रदेश महिला कांग्रेस समिति की मंडलीय समन्वयक (दक्षिण अंडमान) जुबैदा बेगम ने बुधवार को एबरडीन पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। अंडमान निकोबार क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रंगलाल हालदार ने एक बयान में कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री का बयान पूरी तरह से “स्तब्ध करने वाला और आपत्तिजनक था।”

उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान में से एक पद्मश्री से पुरस्कृत हस्ती से इस तरह के अशिष्ट और अपमानजनक बयान की आशा नहीं की जाती।

रनौत ने मंगलवार को एक नए विवाद को जन्म देते हुए दावा किया कि सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह को महात्मा गांधी से कोई समर्थन नहीं मिला। उन्होंने महात्मा गांधी के अहिंसा के मंत्र का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि दूसरा गाल आगे करने से ‘भीख’ मिलती है न कि आज़ादी। रनौत ने पिछले हफ्ते कहा था कि 1947 में भारत को आज़ादी नहीं, बल्कि ‘भीख’ मिली थी, असली स्वतंत्रता 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress files case against Ranaut in Andaman for his statement that freedom is 'begging'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे