कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कर्नाटक में रोडशो के दौरान मांड्या में भीड़ पर लुटाए 500 रुपये के नोट, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: March 29, 2023 11:07 AM2023-03-29T11:07:06+5:302023-03-29T11:16:02+5:30

कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर सभी पार्टियों की तैयारी जोरों पर है। इस बीच कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे लोगों पर 500 रुपये के नोट बरसाते नजर आ रहे हैं।

Congress DK Shivakumar showers 500 Rs notes in Karnataka Mandya roadshow, watch video | कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कर्नाटक में रोडशो के दौरान मांड्या में भीड़ पर लुटाए 500 रुपये के नोट, देखें वीडियो

500 रुपये के नोट लुटाते कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (फोटो- ट्विटर)

Highlightsलोगों पर 500 रुपये के नोट बरसाते नजर आए कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार।डीके शिवकुमार कर्नाटक के मांड्या जिले में एक रोडशो में हिस्सा लेने गए थे, इसी दौरान लुटाए नोट।कर्नाटक में अगले कुछ हफ्तों में विधानसभा चुनाव होने हैं, आज चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान।

बेंगलुरु: कर्नाटककांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे मंगलवार को रोडशो के दौरान भीड़ पर नोट बरसाते नजर आए। डीके शिवकुमार से जुड़ा यह वीडियो कर्नाटक के मांड्या जिले का है जहां बेभिनाहल्ली में एक बस के ऊपर से 500 रुपये के नोट बरसाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तब सामने आया है जब कर्नाटक में अगले कुछ हफ्ते में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग आज ही कर्नाटक चुनाव की तारीखों का ऐलान भी करने वाला है।

सूत्रों के अनुसार डीके शिवकुमार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सीएम चेहरे के तौर पर देखे जा रहे हैं। वे मांड्या में लगातार प्रचार अभियान में जुटे हैं, जहां वोकालिगा समुदाय की अच्छी-खासी पकड़ है।

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार खुद वोकालिगा समुदाय से आते हैं और मांड्या में पार्टी के वोट आधार को मजबूत करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, जबकि इसे जनता दल (सेक्युलर) का गढ़ कहा जाता है। 2018 के चुनाव में जेडीएस ने जिले की सात सीटों पर जीत हासिल की थी।

कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए अपनी पहली सूची में 124 उम्मीदवारों की घोषणा अभी तक की है। अभी कर्नाटक विधानसभा में भाजपा के पास 121 सीटें हैं। कांग्रेस के पास 70 और जेडीएस के पास 30 सीटें हैं।

बीजेपी के बहुमत से कम रहने के बाद 2018 में कांग्रेस और जेडीएस ने सरकार बनाई। हालांकि 2019 में, कांग्रेस और जेडीएस से कई विधायकों के सामूहिक इस्तीफे के बाद भाजपा ने बागी विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई, जिनमें से कई को बाद में मंत्री भी बनाया गया। 

Web Title: Congress DK Shivakumar showers 500 Rs notes in Karnataka Mandya roadshow, watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे