कांग्रेस ने चक्रवाती तूफान प्रभावित तीन राज्यों के लिए 3000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की

By भाषा | Updated: May 28, 2021 21:08 IST2021-05-28T21:08:13+5:302021-05-28T21:08:13+5:30

Congress demands package of Rs 3000 crore for cyclone-affected three states | कांग्रेस ने चक्रवाती तूफान प्रभावित तीन राज्यों के लिए 3000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की

कांग्रेस ने चक्रवाती तूफान प्रभावित तीन राज्यों के लिए 3000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की

नयी दिल्ली, 28 मई कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चक्रवाती तूफान ‘यास’ से प्रभावित राज्यों को राजनीतिक मतभेद से ऊपर उठकर और उदारता दिखाते हुए मदद देनी चाहिए।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में केंद्र सरकार से यह आग्रह भी किया कि चक्रवात से मुख्य रूप से प्रभावित तीन राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड को 3000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया जाए तथा नुकसान के आकलन के हिसाब से इसका वितरण किया जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का मानना है कि चक्रवात से प्रभावित हर परिवार को वित्तीय मदद मिलनी चाहिए और ऐसे में इन तीनों राज्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये की राशि पर्याप्त नहीं है।’’

सुरजेवाला ने पिछले दिनों चक्रवात प्रभावित गुजरात के लिए प्रधानमंत्री की ओर से घोषित मदद का हवाला देते हुए कहा कि इस वक्त राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर और उदारता दिखाते हुए ‘यास’ प्रभावित राज्यों की मदद करनी चाहिए।

गौरतलब है कि देश के पूर्वी तटों पर बुधवार को चक्रवाती तूफान ‘यास’ ने काफी तबाही मचाई थी और इसमें चार लोगों की मौत हुई थी और पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में 21 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress demands package of Rs 3000 crore for cyclone-affected three states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे