कांग्रेस ने केरल विधानसभा चुनाव के लिए छह और उम्मीदवार घोषित किए
By भाषा | Updated: March 16, 2021 21:20 IST2021-03-16T21:20:27+5:302021-03-16T21:20:27+5:30

कांग्रेस ने केरल विधानसभा चुनाव के लिए छह और उम्मीदवार घोषित किए
नयी दिल्ली, 16 मार्च कांग्रेस ने मंगलवार को केरल विधानसभा चुनाव के लिए छह और उम्मीदवारों की सूची जारी की।
इससे पहले पार्टी ने रविवार को केरल विधानसभा चुनाव के लिए 86 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
उसकी पहली सूची के मुताबिक, पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को पुथुपल्ली सीट से जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला को हरिपद सीट से मैदान में उतारा है।
पार्टी 126 सदस्यीय विधानसभा वाले केरल में 92 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वह विपक्षी गठबंधन यूडीएफ का नेतृत्व करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।