प्रियंका के हाथ में अब पूरे उत्तर प्रदेश की कमान, राहुल गांधी ने सौंपी जिम्मेदारी

By हरीश गुप्ता | Published: July 20, 2019 08:10 AM2019-07-20T08:10:52+5:302019-07-20T08:10:52+5:30

राहुल के 22-23 जुलाई तक अमेरिका से लौटने के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी. इस बीच मीडिया में इस खबर ने जोर पकड़ लिया है कि प्रियंका गांधी अपने भाई की जगह कांग्रेस अध्यक्ष बन सकती हैं.

Congress Crisis: Priyanka gandhi vadra have responsibility of Uttar Pradesh after scindia resign, rahul gandhi will be back on 22-23 july | प्रियंका के हाथ में अब पूरे उत्तर प्रदेश की कमान, राहुल गांधी ने सौंपी जिम्मेदारी

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ कांग्रेस समिति अध्यक्ष के अलावा अन्य कई नियुक्तियों को भी मंजूरी दे दी है.

Highlightsएआईसीसी की ओर से कोई भी औपचारिक आदेश जारी नहीं किया गया है. अमेरिका रवानगी से पहले अगली व्यवस्था होने तक प्रियंका से यूपी कांग्रेस का प्रभार संभालने का आग्रह किया था.

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा उत्तरप्रदेश कांग्रेस (पश्चिम) के प्रभारी पद से इस्तीफे के बाद पूरी यूपी कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी को सौंप दी गई है. एआईसीसी महासचिव प्रियंका इससे पहले उत्तरप्रदेश कांग्रेस (पूर्व) की प्रभारी थी.

हालांकि इस संबंध में एआईसीसी की ओर से कोई भी औपचारिक आदेश जारी नहीं किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अमेरिका रवानगी से पहले अगली व्यवस्था होने तक प्रियंका से यूपी कांग्रेस का प्रभार संभालने का आग्रह किया था. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ कांग्रेस समिति अध्यक्ष के अलावा अन्य कई नियुक्तियों को भी मंजूरी दे दी है.

राहुल के 22-23 जुलाई तक अमेरिका से लौटने के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी. इस बीच मीडिया में इस खबर ने जोर पकड़ लिया है कि प्रियंका गांधी अपने भाई की जगह कांग्रेस अध्यक्ष बन सकती हैं. कई वरिष्ठ नेताओं की राय में मल्लिकार्जुन खड़गे, मुकुल वासनिक या सैलजा जैसे वरिष्ठ नेताओं की अंतरिम नियुक्ति से पार्टी के पुनर्जीवन के प्रयासों में और देरी की आशंका बढ़ जाएगी.

उनका मानना है कि गांधी परिवार के नेतृत्व में मई 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस 11 करोड़ से ज्यादा वोट हासिल करने में कामयाब रही थी. अगर प्रियंका को अध्यक्ष बनाया जाता है तो यह आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है. माना जा रहा है कि राहुल के इस्तीफे से कांग्रेस के समक्ष उत्पन्न संकट से प्रियंका ही निजात दिला सकती है. प्रियंका गांधी ने इस पूरे मामले में काफी सधी हुई चुप्पी साध रखी है.

उन्होंने चुपचाप पूरे यूपी कांग्रेस का प्रभार संभालने के बाद सभी जिला कांग्रेस (उत्तरप्रदेश) अध्यक्षों की बैठक भी ले ली है. इसके अलावा उन्होंने यूपी में सत्तारूढ़ योगी सरकार को भी खुली चुनौती दे दी है. ऐसा माना जा रहा है कि अगले हफ्ते कांग्रेस नेतृत्व का रहस्य सुलझ जाएगा.

Web Title: Congress Crisis: Priyanka gandhi vadra have responsibility of Uttar Pradesh after scindia resign, rahul gandhi will be back on 22-23 july

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे