कांग्रेस ने खैरा के परिसरों पर ईडी की छापेमारी की निंदा की

By भाषा | Updated: March 9, 2021 21:39 IST2021-03-09T21:39:05+5:302021-03-09T21:39:05+5:30

Congress condemns ED raid on Khaira's premises | कांग्रेस ने खैरा के परिसरों पर ईडी की छापेमारी की निंदा की

कांग्रेस ने खैरा के परिसरों पर ईडी की छापेमारी की निंदा की

नयी दिल्ली, नौ मार्च कांग्रेस ने पंजाब के विधायक सुखपाल खैरा से जुड़े परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ राजनीति प्रतिशोध की कार्रवाई की जा रही है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को अपने कार्यालय अब भाजपा मुख्यालय में खोल लेने चाहिए क्योंकि राजनीतिक प्रतिशोध उनका एकमात्र एजेंडा है। ’’

उन्होंने कहा , ‘‘ हम विपक्षी नेताओं के खिलाफ ऐसी छापेमारी और उत्पीड़न की निंदा करते हैं जो पंजाब में एक विधायक के खिलाफ देखने को मिला है।’’

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने 2015 के फाजिल्का मादक पदार्थ और फर्जी पासपोर्ट गिरोह मामले से संबंधित धन शोधन के एक मामले में पंजाब से आम आदमी पार्टी के बागी विधायक सुखपाल सिंह खैरा, दिल्ली में उनके परिवार के सदस्यों और जेल में बंद कुछ कैदियों के परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की।

खैरा इस समय, पंजाब एकता पार्टी के अध्यक्ष हैं जो उन्होंने 2019 में बनाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress condemns ED raid on Khaira's premises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे