लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस ने चीन द्वारा अरुणाचल पर किये जा रहे दावे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ठहराया जिम्मेदार, जयराम रमेश ने कहा, "प्रधानमंत्री की चुप्पी और क्लीन चिट की कीमत चुका रहा है देश"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 4, 2023 14:28 IST

कांग्रेस ने भारत-चीन विवाद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी चुप्पी और चीन के अतिक्रमण को क्लीन चीट दिये जाने का नतीजा आज देश के सामने है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस ने भारत-चीन विवाद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ठहराया जिम्मेदार कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री की चुप्पी से चीन का मिला दुस्साहस करने का मौका चीन अरुणाचल प्रदेश के 11 हिस्सों को तिब्बत के दक्षिणी भाग के तौर बताने का प्रयास किया है

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत-चीन सीमा विवाद पर घेरते हुए देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चीन के आक्रामक रूख पर प्रधानमंत्री की चुप्पी और उनके द्वारा चीन के अतिक्रमण को क्लीन चीट दिये जाने का नतीजा आज देश के सामने है कि चीन भारत के अविभाज्य हिस्से अरुणाचल प्रदेश के 11 हिस्सों को तिब्बत के दक्षिणी भाग के तौर पर दर्ज करने की हिमाकत दिखा रहा है।

कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री मोदी पर किये गये इस हमले के संबंध में पार्टी के जनसंचार महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को ट्वीट करके भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया और कहा, चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में जगहों के नाम बदलने के संबंध में 2017 से अब तक यह मेरा तीसरा बयान है। अरुणाचल प्रदेश हमेशा से भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग रहा है और रहेगा। प्रधानमंत्री की चुप्पी से चीनियों की इस तरह की आपराधिक कार्रवाइयों करने के लिए निरंतर प्रोत्साहन मिलता है।"

जयराम रमेश ने कांग्रेस पार्टी की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें स्पष्ट कहा गया है एक शीर्ष चीनी राजनयिक द्वारा हाल में दावा किया गया है कि भारत-चीन सीमा की स्थिति अब स्थिर है, लेकिन चीन की ओर से अब भी उकसावे और अतिक्रमण की कार्रवाई जारी है। साल 2017 और 2021 के बाद चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों के लिए चीनी नामों का तीसरा सेट जारी किया है।

जयराम रमेश ने कहा, "देश आज वह कीमत चुका रहा है, जिसे जून 2020 में चीन हमले के समय पीएम मोदी की चुप्पी और क्लीन चिट से बल मिला है। चीनी कार्रवाइयों पर उनकी खामोशी ऐसी ही बनी रही तो देश को आगे भी उसकी कीमत चुकानी होगी। लगभग तीन साल बाद, चीनी सेना ने हमारे गश्ती दल को डेपसांग मैदानों में गश्त करने से रोक दिया है, जहां पहले हमारी सेनाएं स्वतंत्रता से गश्त किया करती थीं। इस बदलाव के साथ अब चीनी अरुणाचल प्रदेश में यथास्थिति को लगातार कम करने का प्रयास कर रहा है।"

उन्होंने कहा, "अरुणाचल प्रदेश हमेशा भारत का अभिन्न है और रहेगा। अरुणाचल प्रदेश के लोग भारत के देशभक्त नागरिक हैं।"

रमेश का बयान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के दिये उस बयान के बाद आया है, जिसमें विदेश मंत्रालय की ओर से अरुणाचल प्रदेश में किसी भी तरह की चीन की कार्रवाई को सिरे से खारिज किया गया है और कहा गया है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "हमने ऐसी खबरें देखी हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह का प्रयास किया है। हम इसे सिरे से खारिज करते हैं। चीन के द्वारा अरुणाचल के 11 स्थानों का नाम बदले जाने से भौगोलिक वास्तविकता को नहीं बदला जा सकता है।"

मालूम हो कि बीते रविवार को चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश के लिए 11 स्थानों के चीन मानकीकृत नाम जारी किए, जिसे वह "तिब्बत का दक्षिणी भाग" का हिस्सा कहता है।

टॅग्स :Jairam RameshCongressनरेंद्र मोदीचीनChina
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील