लाइव न्यूज़ :

19 जनवरी को जम्मू कश्मीर में प्रवेश करेगी कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, घाटी के ये बड़े नेता होंगे यात्रा में शामिल

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 16, 2023 18:50 IST

आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम 19 तारीख की दोपहर में जम्मू में प्रवेश करेंगे और 20 तारीख को जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेंगे। उनका कहना था कि कांग्रेस अध्यक्ष ने 30 तारीख के लिए 23 पार्टियों को भारत जोड़ो में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू कश्मीर में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 19 जनवरी को प्रवेश करेगी। ऐसे में घाटी में यात्रा का समापन 30 जनवरी को होगा। यात्रा में घाटी के बड़े-बड़े नेताओं के शामिल होने की भी बात सामने आ रही है।

जम्मू: डांगरी नरसंहार के उपरांत खौफजदा माहौल के बावजूद कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इस महीने की 19 तारीख को जम्मू कश्मीर में प्रवेश करेगी और इसका समापन श्रीनगर में 30 जनवरी को होगा। ऐसे में प्रदेश सरकार ने यात्रा को पूरी सुरक्षा मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है।

कठुआ जिले में 2 दिन के बजाय अब राहुल गांधी 3 दिन रुकेंगे

भारत जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम अब पूरी तरह तय हो चुका है। अब कठुआ जिले में राहुल गांधी दो दिन नहीं, तीन दिन रुकेंगे। ऐसे में वे एक दिन कठुआ में और दो दिन चड़वाल में रुकेंगे। इससे पहले उनका कठुआ जिले में दो दिन ही रुकने का कार्यक्रम था, लेकिन पार्टी ने उन्हें एक दिन कठुआ में विश्राम के लिए दिया है। इस यात्रा की तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है।

19 जनवरी के दोपहर में यात्रा करेगी जम्मू में प्रवेश-जयराम रमेश

इस पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए भी कहा कि हम 19 तारीख की दोपहर में जम्मू में प्रवेश करेंगे और 20 तारीख को जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेंगे। उनका कहना था कि कांग्रेस अध्यक्ष ने 30 तारीख के लिए 23 पार्टियों को भारत जोड़ो में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है। इनमें से कितनी पार्टी आएंगी यह हमें नहीं पता है। 

यात्रा में फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती होंगी शामिल

ऐसे में यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा। उन्होंने बताया कि बताया कि 19 जनवरी को गांधी पंजाब-जम्मू सीमा पर लखनपुर पहुंचेंगे। स्वागत करने के लिए वहां ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा। ऐसे में पूर्व कांग्रेस प्रमुख लखनपुर से कठुआ पैदल ही चलेंगे।

जम्मू कश्मीर के जिन नेताओं ने निमंत्रण स्वीकार किया है और यात्रा में शामिल होंगे वह हैं (नेकां के) फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, (पीडीपी प्रमुख) महबूबा मुफ्ती शामिल होंगी।शिवसेना खासदार नेता एवं सांसद संजय राऊत 19 जनवरी को तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचेंगे। 

जम्मू और उधमपुर में शिव सैनिक करेंगे भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत

इस दौरान कश्मीरी में कार्यरत कश्मीरी हिन्दुओं के धरने तथा भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के साथ पीओजेके एवं सिख प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे, जिसकी जानकारी पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने दी है।

जम्मू में प्रवेश करने पर शिवसेना ठाकरे भारत जोड़ो यात्रा को पूरा साथ मिलेगा। जम्मू और उधमपुर में शिव सैनिक भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करेंगे और यात्रा में शामिल भी होंगे। शिवसेना के प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि पार्टी हाईकमान एवं राष्ट्रीय सचिव व सांसद अनिल देसाई के निर्देश पर भारत जोड़ो यात्रा का मंदिरों के शहर जम्मू में प्रवेश करने पर शिवसेना जम्मू कश्मीर ईकाई स्वागत करेगी और यात्रा में शामिल होगी।

टॅग्स :भारत जोड़ो यात्राराहुल गांधीजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट