लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर किया हमला, मोहन प्रकाश ने कहा- यह मोदी महंगाई, देश के 27 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर ही नहीं

By एस पी सिन्हा | Updated: July 15, 2021 18:12 IST

कोरोना काल में लापरवाही से लाखों लोगों की जाने गई, लेकिन इसकी जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है. आपराधिक लापरवाही के कारण देश में कई लोगों की मौत हो गई.

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना में जब लोग परेशान थे तब सरकार सोयी हुई थी.सरकार की विफलताओं की सजा जनता को झेलना पड़ा.राष्ट्रवाद का मुखौटा पहनकर देश को खोखला करने की कोशिश की गई.

पटनाः देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. देश में बढ़ती हुई महंगाई को मोदी महंगाई बताते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है, जिससे आम लोग काफी परेशान हैं.

 

यूपीए के समय महंगाई मौसम के अनुसार बदलती थी, लेकिन विगत वर्षों से महंगाई घटने का नाम नहीं ले रही है. यह मोदी महंगाई है. पटना स्थित सदाकत आश्रम में आज एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मोहन प्रकाश ने कहा कि कोरोना काल में लापरवाही से लाखों लोगों की जाने गई, लेकिन इसकी जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है. आपराधिक लापरवाही के कारण देश में कई लोगों की मौत हो गई.

कोरोना में जब लोग परेशान थे तब सरकार सोयी हुई थी. सरकार की विफलताओं की सजा जनता को झेलना पड़ा. राष्ट्रवाद का मुखौटा पहनकर देश को खोखला करने की कोशिश की गई. सरकार की नाकामियों को उजागर करने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी और सोयी हुई सरकार को जगाने की कोशिश करेगी.

उन्होंने कहा कि देश में बढती महंगाई और आपराधिक लापरवाही को लेकर कांग्रेस पार्टी की यह लडाई आगे भी जारी रहेगी. यूपीए सरकार ने महंगाई मौसम की तरह बदला करती थी यानि महंगाई बढने पर कम भी होती थी. लेकिन वर्तमान सरकार में महंगाई बढ़ने के बाद कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मोहन प्रकाश ने कहा कि महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. मोदी सरकार देश के उद्योगपतियों के साथ मिलकर जनता को लूटने का काम कर रही है. देश में पूंजीपतियों को लूट की छूट दे दी गई है. उन्होंने कहा कि देश इस वक्त संकट में फंसा हुआ है और यह संकट केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा पैदा की गई है. मोदी सरकार अपनी जिम्मेदारी पर अक्षम साबित हो रही है.

आश्चर्य यह जानकर होगा कि देश के 27 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर ही नहीं है. वहीं मोदी सरकार के कार्यकाल में लाखों लोगों की नौकरियां चली गई है. लोग बेरोजगार हो गये हैं. उनके समझ आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है. लेकिन इस गंभीर मामले पर सरकार चुप है.

मोहन प्रकाश ने कहा कि यूपीए सरकार के समय जब पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में गिरावट आई थी तब कई निजी कंपनियों के पेट्रोल पंप बंद हो गये थे. वे पेट्रोल पंप बंद इसलिए हुए थे कि उन्हें मुनाफा नहीं हो रहा था. लेकिन आज सभी पेट्रोल पंप खुल गये हैं.

आज पेट्रोलियम पदार्थों की कीमते आसमान छू रही हैं. भारत में सौ रूपये से ऊपर पेट्रोल और डीजल बिक रहा है. केंद्र सरकार यह तर्क देती है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार के भाव के अनुसार देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम तय करेंगे. लेकिन ऐसा प्रावधान है कि विशेष परिस्थितियों में केंद्र सरकार उसमें दखल दे सकती है. लेकिन यह कदम उठाए नहीं जा रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि आज सरसो का तेल 200 रुपये हो गया है. कृषि मंत्री का अजूबा बयान हमने भी सुना, वे कहते हैं कि हमने तेल में मिलावट रोक दी है, इसलिए दाम बढ रहा है. ये देश के साथ मजाक नहीं हो तो और क्या है? जनता महंगाई की लूट से त्रस्त है. पहले इस मूल्क में महंगाई मौसम के अनुसार बदलती थी, लेकिन कई वर्षों से महंगाई घटने का नाम नहीं ले रही है.

मोहन प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा संरक्षित और पोषित महंगाई है. जो बडे़ उद्योगपति हैं, उनके द्वारा यह लूट मची है. लूट की छूट मोदी सरकार ने बडे पूंजीपतियों को दे रखी है. जो जनता को महंगाई से जुझने को मजबूर कर दिया है. मोदी सरकार अब तक के सबसे अक्षम सरकार है. दवाई, पढ़ाई, महंगाई पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. आखिर इन जमस्याओं के लिए जिम्मेदार कौन है?  

टॅग्स :कांग्रेसनरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टीबिहारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारत‘भाजपा ‘सर-सर’ बोल कर जितना भी चीखे ,पश्चिम बंगाल में ‘मैडम’ के सामने कुछ नहीं?, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने एसआईआर को लेकर कसा तंज, वीडियो

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतक्या जानलेवा आपदाएं आती ही रहेंगी ?

भारतक्या करें, जब व्यवस्था ही बेशर्म हो जाए !

भारतउत्तर और दक्षिण भारत के मध्य एकता के सेतु सुब्रमण्यम भारती

भारतक्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड? जानें क्या है इसका फायदा और डाउनलोड करने का तरीका

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य