सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर बवाल, काग्रेस  ने कहा- काला जादू, अंधविश्वास के खिलाफ कानून बनाने केन्द्र को भेजेंगे प्रारूप

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 28, 2019 06:03 IST2019-08-28T06:03:28+5:302019-08-28T06:03:28+5:30

मध्य प्रदेशः प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे ने जारी अपने बयान में  कहा कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने हिन्दू धर्म की मूल भावनाओं को भी बुरी तरह ठेस पहुंचाई है. हिन्दू धर्म विश्व का सबसे सहिष्णु धर्म है. 

Congress attack on pragya thakur, Forms will be sent to the Center for making laws against black magic, superstition | सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर बवाल, काग्रेस  ने कहा- काला जादू, अंधविश्वास के खिलाफ कानून बनाने केन्द्र को भेजेंगे प्रारूप

File Photo

Highlightsभोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस द्वारा किया जा रहा विरोध थम नहीं रहा है. कांग्रेस ने अब काला जादू और अंधविश्वास के खिलाफ राष्ट्रव्यापी कानून बनाने की बात कही है. इसके लिए जल्द ही एक प्रारूप बनाकर गृह मंत्री अमित शाह को भेजा जाएगा.

भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस द्वारा किया जा रहा विरोध थम नहीं रहा है. कांग्रेस ने अब काला जादू और अंधविश्वास के खिलाफ राष्ट्रव्यापी कानून बनाने की बात कही है. इसके लिए जल्द ही एक प्रारूप बनाकर गृह मंत्री अमित शाह को भेजा जाएगा.

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे ने जारी अपने बयान में  कहा कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने हिन्दू धर्म की मूल भावनाओं को भी बुरी तरह ठेस पहुंचाई है. हिन्दू धर्म विश्व का सबसे सहिष्णु धर्म है. 

उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म रूढ़ियों की बेड़ियों से नहीं बंधा है. वो प्रगतिवादी है, अंधविश्वासी नहीं है. जब सांसद ही इतने अंधविश्वास और अमानवीय रूढ़ियों का पक्षधर हो तो अब समय आ गया है कि देश की संसद ब्लैक मैजिक और सुपरस्टिशन के खिलाफ एक सख्त कानून बनाए. 

साथ ही प्रज्ञा ठाकुर को उस व्यक्ति का नाम भी सार्वजनिक करना चाहिए जिसने मारक शक्ति जैसी भावनाएं भड़काने और वैमनस्य फैलाने की बात की है, ताकि उस व्यक्ति के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सके. जल्द ही हम देश के गृहमंत्री को इस कानून का प्रारूप तैयार कर भेजेंगे.

Web Title: Congress attack on pragya thakur, Forms will be sent to the Center for making laws against black magic, superstition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे